Gold Price in Year 1959: 1 लीटर पेट्रोल के रेट में आ जाता था 66 साल पहले एक तोला सोना, बिल देखकर नहीं होगा यकीन
Credit-(Instagram,Upsc World official)

Gold Price in Year 1959: आज महंगाई आसपास छु रही है. खाने पीने की वस्तुओं से लेकर सभी चीजें महंगी हो गई. सोने का भाव आज अगर देखें तो 24 कैरेट सोने का भाव 97460 रुपये प्रति 10 ग्राम है. लेकिन क्या आप जानते है की साल 1959 में सोने का क्या भाव था. साल 1959 यानी 66 साल पहले सोने का इतना कम भाव था कि आज की तारीख में एक लीटर पेट्रोल के भाव में आप उस समय सोना खरीद सकते थे. सोशल मीडिया पर 66 साल पुरानी एक रसीद वायरल हो रही है. जिसपर 10 ग्राम सोने से ज्यादा का भाव केवल 113 रूपए था.

इस रसीद में 1 तोला 11.66 ग्राम का भाव केवल 113 रूपए था. इस रसीद को इंस्टाग्राम पर Upsc World official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gold Price Today: गोल्ड खरीदारों के लिए खुशखबरी, 1,400 रुपए से अधिक कम हुई कीमत

66 साल पहले सोने का भाव 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल

साल 1959 से पहले के एक ज्वेलरी शॉप के बिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह बिल वामन निम्बाजी अष्टेकर नामक दुकान का है और ग्राहक का नाम शिवलिंग आत्माराम था.इस बिल में 1 तोला सोने की कीमत दी गई है.आज ग्राहकोंको एक तोला सोना खरीदने के लिए 70,000 हजार रुपये से अधिक चुकाने पड़ते हैं. अगर 24 कैरेट या 22 कैरेट की बात करें तो कीमत 90 हजार रूपए से ज्यादा देने होते है. लेकिन उस समय सोना काफी सस्ता हुआ करता था. इस रसीद में ग्राहक ने चांदी के गहने भी ख़रीदे थे.

सोशल मीडिया पर लोगों ने किए कमेंट

इस बिल की पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे है. एक ने लिखा ,' उस समय चॉकलेट कितने का था भाई, दुसरे ने लिखा ,'भाई तक 113 रूपए की वैल्यू थी, ये मत भूलों. एक ने कमेंट करते हुए लिखा ,' तुम उस समय 113 रूपए की प्रॉपर्टी खरीदते तो आज एक किलों गोल्ड मिल जाता.