ILT20 Cut Team Salary Caps: इंटरनेशनल लीग टी20 ने साउथ अफ्रीका की लीग से टकराव टालने के लिए टीमों की सैलरी कैप 20% घटाई- रिपोर्ट
दुबई कैपिटल्स (Photo credits: X/@SRazaB24)

ILT20 Cut Team Salary Caps: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) ने 2025-26 सीजन के लिए साउथ अफ्रीका की प्रमुख टी20 लीग SA20 से सीधा टकराव टालने के लिए टीमों की सैलरी कैप में 20 प्रतिशत की कटौती कर दी है. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब ILT20 के छह फ्रेंचाइज़ी मालिकों ने खिलाड़ियों की सैलरी पर जरूरत से ज्यादा खर्च कर दिया है. ILT20 का बिजनेस मॉडल मुख्य रूप से भारतीय ब्रॉडकास्टर ज़ी टीवी के साथ दीर्घकालिक टेलीविजन डील पर आधारित है. पिछले तीन सीजन तक ILT20 और SA20 एक ही समय पर आयोजित होते रहे, जिससे खिलाड़ियों की उपलब्धता और दर्शकों की रुचि दोनों प्रभावित हुईं. अब इस बार दोनों लीग्स में टकराव को टालते हुए ILT20 को दिसंबर 2 से जनवरी 4, 2025 तक आयोजित किया जा सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद जानिए हेनरिक क्लासेन के करोड़ों की डील, लग्ज़री कारें नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में सब कुछ

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कुछ शीर्ष खिलाड़ी ILT20 में खेलते तो दिखेंगे, लेकिन उन्हें पिछली बार के मुकाबले कम सैलरी मिलेगी. ILT20 का यह कदम न केवल लीग की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि SA20 के साथ प्रतिस्पर्धा को भी नियंत्रित करेगा. ILT20 पहले भी इस बात को लेकर आलोचना झेल चुका है कि हर टीम में सिर्फ दो स्थानीय (UAE) खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करना अनिवार्य है. ऐसे में सैलरी कटौती और नीलामी जैसे बदलाव लीग की साख को कैसे प्रभावित करेंगे.

नीलामी मॉडल की ओर बढ़ेगा लीग?

अब तक ILT20 में खिलाड़ी सीधे साइन किए जाते रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार 2025-26 सीजन से लीग नीलामी प्रणाली (Auction Model) की ओर बढ़ सकती है. यह नीलामी सितंबर में आयोजित की जा सकती है और उससे पहले फ्रेंचाइज़ी टीमें अपने रिटेंशन (रोक कर रखने वाले खिलाड़ियों) को अंतिम रूप देने में जुटी हैं.

ILT20 में सैलरी में कटौती का अप्रत्यक्ष फायदा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) को भी मिल सकता है. अब तक कई विदेशी खिलाड़ी ILT20 में खेलने के लिए BBL को बीच में छोड़ देते थे या उसमें हिस्सा ही नहीं लेते थे. लेकिन सैलरी कटौती के चलते अब खिलाड़ी BBL को प्राथमिकता दे सकते हैं, जिससे BBL को अपने प्रमुख विदेशी नामों को बनाए रखने में मदद मिल सकती है.