
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी और दिलचस्प बात यह है कि 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से आज तक दोनों में से किसी ने भी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में इतिहास बनने जा रहा है. पहली बार या तो RCB या फिर PBKS आईपीएल चैंपियन बनेगी. RCB ने क्वालिफायर 1 में जीत दर्ज कर सीधे फाइनल में जगह बनाई, जबकि PBKS ने क्वालिफायर 2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. यह मुकाबला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि दो अंडरडॉग टीमें पहली बार ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. अहमदाबाद में खेला जाएगा RCB बनाम PBKS आईपीएल फाइनल मुकाबला, क्लोजिंग सेरेमनी में ये दिग्गज लगायेंगे तड़का
बारिश बन सकती है विलेन
हाल ही में खेले गए PBKS बनाम MI क्वालिफायर 2 मुकाबले के दौरान भी बारिश ने खलल डाला था। अब फाइनल मुकाबले के दिन 3 जून को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जिससे फैंस चिंतित हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बारिश फाइनल में खलल डालती है या मैच रद्द हो जाता है, तो क्या होगा?
क्या है IPL फाइनल के लिए नियम?
- अतिरिक्त समय (120 मिनट): अगर RCB vs PBKS फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश आती है, तो अंपायरों के पास अतिरिक्त दो घंटे का समय होगा ताकि किसी भी तरह से मैच को पूरा कराया जा सके.
- कम से कम 5 ओवर जरूरी: परिणाम घोषित करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर खेलने होंगे. अगर इतना खेल नहीं हो पाता, तो रिजर्व डे का सहारा लिया जाएगा.
क्या RCB बनाम PBKS फाइनल के लिए रिजर्व डे है?
जी हां, 3 जून को बारिश के कारण अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो 4 जून को रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर 3 जून को मैच अधूरा रह जाता है, तो उसे वहीं से नहीं आगे बढ़ाया जाएगा, बल्कि 4 जून को नया मैच शुरू किया जाएगा.
अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाया तो कौन बनेगा चैंपियन?
अगर 4 जून यानी रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है और कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो पंजाब किंग्स (PBKS) को चैंपियन घोषित किया जाएगा. इसका कारण है कि लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में PBKS शीर्ष स्थान पर रही थी. उन्होंने 19 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था, जबकि RCB भी 19 अंकों पर थी लेकिन नेट रन रेट में पीछे थी.