IPL 20225 Closing Ceremony Live Streaming: अहमदाबाद में खेला जाएगा RCB बनाम PBKS आईपीएल फाइनल मुकाबला, क्लोजिंग सेरेमनी में ये दिग्गज लगायेंगे तड़का, जानें कब, कहां देखें लाइव परफॉरमेंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025 Closing Ceremony: 3 जून 2025 को क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच TATA IPL 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, तब नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद एक ऐतिहासिक शाम का गवाह बनेगा. लेकिन इस बार सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि देशभक्ति और संगीत का भी भरपूर तड़का लगने जा रहा है. IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी एक खास श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित की जा रही है, जिसका शीर्षक है – "A Tribute to the Indian Armed Forces". इस भावुक और गौरवपूर्ण समारोह में भारतीय संगीत जगत के लीजेंड शंकर महादेवन अपनी आवाज़ से समां बांधेंगे. यह आयोजन भारतीय सेना के वीर जवानों को समर्पित होगा, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया. इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, मैक्सवेल, क्लासेन समेत इन दिग्गजों ने लिया संन्यास, देखिए अपने नामों की गूंज से मैदान को सुना कर गए खिलाड़ियों की लिस्ट

रंग, जोश और देशभक्ति का महासंगम

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:00 बजे से होगी, जब स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा. शंकर महादेवन की लाइव परफॉर्मेंस देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी. IPL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस समारोह का ऐलान करते हुए लिखा. "एक शानदार #फाइनल. एक शानदार सलामी, #TATAIPL 2025 का अंतिम अध्याय शुरू होने के साथ, हम अपने देश के सच्चे नायकों, भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करने के लिए एक पल निकालते हैं. एक अविस्मरणीय शाम देखने के लिए तैयार हो जाइए, जहाँ देशभक्ति केंद्र में होगी और संगीत आत्मा को झकझोर देगा, महान शंकर महादेवन के साथ."

 

IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए बल्कि हर देशवासी के लिए गर्व का मौका होगी. क्रिकेट के इस महाकुंभ का समापन एक ऐसे आयोजन से होगा जो देश, खेल और संस्कृति – तीनों को एक मंच पर लेकर आएगा. 3 जून की रात सिर्फ क्रिकेट की नहीं, भारत के जवानों और भारतीय भावना की होगी.

आईपीएल 2025 क्लोजिंग सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में आईपीएल 2025 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आईपीएल 2025 क्लोजिंग सेरेमनी को दर्शक Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Kannada और Star Sports 1 Telugu चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, आईपीएल 2025 क्लोजिंग सेरेमनी का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप मुकाबला देख सकते हैं.