RCB New Milestone In IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में RCB ने 16 साल बाद किया अनोखा कारनामा, अपने नाम किए ये बड़े रिकार्ड्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, TATA Indian Premier League 2025 Final Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का विजेता मिल गया हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 के टाइटल पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहली पारी आईपीएल का खिताब जीता हैं. दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की एक बार फिर निराशा हाथ लगी हैं. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे थे. यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade In Bengaluru: आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद बेंगलुरू में विक्ट्री परेड निकलेगी आरसीबी, नोट कर लीजिए जगह और समय

इस सीजन शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. हर मुकाबले के लिए आरसीबी के पास एक अलग मैच विनर्स मौजूद थे, जिससे ये पता चला कि आरसीबी की टीम इस सीजन किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं थीं. इस बीच चलिए उन 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो आरसीबी ने इस सीजन बनाए हैं.

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने अपने नाम किए ये पांच बड़े रिकॉर्ड

आरसीबी आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी है जिसने एक सीजन में अपने घर से बार खेले गए हर मुकाबले में जीत दर्ज की हो. आरसीबी ने इस सीजन में घर से बाहर कुल 9 मैच खेले और हर मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की.

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुल 11 मैचों में जीत दर्ज की. यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा जीत है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होमग्राउंड चेपॉक में हराया. चेपॉक के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6154 दिन (16 साल, 10 महीने और 6 दिन ) के बाद पहली जीत दर्ज की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन मुंबई इंडियंस को भी उनके होमग्राउंड पर हराया था. वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3619 दिनों (9 साल 10 महीने और 27 दिन) के बाद जीत दर्ज की थी.

इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कुल नौ खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक आईपीएल सीजन में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाली टीम बन गई है. इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस की टीम पहले नंबर पर है. मुंबई इंडियंस ने साल 2017 में 10 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.