
Scotland National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 74वां मुकाबला 02 जून(सोमवार) को डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से चार्ली टियर और फिनले मैकक्रीथ ने शानदार अर्धशतक जड़े, वहीं कप्तान रिची बेरिंगटन और विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने भी अहम योगदान दिया. नेपाल क्रिकेट टीम ने जीता टॉस, स्कॉटलैंड को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करने वाली नेपाल की टीम को जल्दी ही सफलता मिली जब जॉर्ज मुंसी (12 रन) को रिजन ढकाल ने आउट कर दिया. इसके बाद चार्ली टियर और ब्रैंडन मैकमुलेन (19 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि मैकमुलेन ज्यादा देर टिक नहीं पाए और सोमपाल कामी की गेंद पर कैच दे बैठे.
चार्ली टियर ने 72 गेंदों में 80 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. वह करन केसी की गेंद पर आउट हुए. कप्तान रिची बेरिंगटन (40 रन) और फिनले मैकक्रीथ ने फिर पारी को गति दी. मैकक्रीथ ने 67 गेंदों में 55 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा मैथ्यू क्रॉस ने 39 और माइकल लीस्क ने 18 रनों का योगदान दिया. स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवरों में अच्छी रनगति बनाए रखी और अंतिम 10 ओवरों में तेजी से रन बटोरे. टीम ने 50 ओवर में कुल 296 रन बनाए जिसमें 19 अतिरिक्त रन भी शामिल थे.
नेपाल की ओर से करन केसी, सोमपाल कामी और रिजन ढकाल ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, संदीप लामिछाने ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया. अब नेपाल को मुकाबला जीतने के लिए 297 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करना होगा. नेपाल की बल्लेबाज़ी पर सबकी निगाहें रहेंगी, खासकर कप्तान रोहित पौडेल और ओपनर आसिफ शेख पर, जो इस बड़े स्कोर को हासिल करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड