
Scotland National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Match Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 74वां मुकाबला 02 जून(सोमवार) को डंडी (Dundee) के फ़ोर्थिल क्रिकेट ग्राउंड (Forthill Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. वही, स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं. स्कॉटलैंड बनाम नेपाल के बीच अब तक एक ही वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हैं. इस दौरान बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो गया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. स्कॉटलैंड और नेपाल के बीच खेला जाएगा हाई वोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
नेपाल ने जीता टॉस
📍🇳🇵 Nepal opts to bowl first. Game on! 🏏#CWCL2 #NepalCricket pic.twitter.com/zdQ0eehQa7
— CAN (@CricketNep) June 2, 2025
स्कॉटलैंड बनाम नेपाल आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का मैच का प्लेइंग इलेवन
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (सी), फिनेले मैक्रेथ, मैथ्यू क्रॉस (डब्ल्यू), माइकल लीस्क, जैस्पर डेविडसन, मार्क वाट, जैक जार्विस, सफयान शरीफ
नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, रिजन ढकाल
📋 Here’s how the #Rhinos line up today! 🇳🇵
🔴 Live: https://t.co/whvhIJMFQs#NepalCricket #CWCL2 pic.twitter.com/D5EEavmZK4
— CAN (@CricketNep) June 2, 2025
स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड