Sri Lanka U19 National Cricket Team vs Nepal U19 National Cricket Team, 4th Match ACC Mens U19 Asia Cup 2025 Live Streaming: एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का आगाज 12 दिसंबर से हो रहा हैं. टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला आज यानी 13 दिसंबर को श्रीलंका U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. अगले साल होने वाले आईसीसी मेन्स अंडर19 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. इस सीरीज में श्रीलंका की कमान विमठ दिनसारा (Vimath Dinsara) के कंधों पर हैं. जबकि, नेपाल की अगुवाई अशोक धामी (Ashok Dhami) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs PAK ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्या खत्म हो गया भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून? टी20 वर्ल्ड कप टिकटों की हैरान कर देने वाली कीमत, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे महामुकाबला
अंडर-19 एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत के अलावा इसमें यूएई, पाकिस्तान, मलेशिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम हिस्सा ले रही है. अगले महीने ही अंडर-19 विश्व कप शुरू होने वाला है. इसलिए यह मुकाबला सभी टीमों के लिए उस टूर्नामेंट की प्रैक्टिस की तरह है. बांग्लादेश दो बार से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर रहा है.
यह टूर्नामेंट पूरी तरह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें दुबई के दो वर्ल्ड क्लास जगहों का उपयोग किया जाएगा ताकि भरे हुए कार्यक्रम को संभाला जा सके. मैचों का आयोजन आईसीसी अकादमी ग्राउंड और द सेवन्स स्टेडियम में किया जाएगा. यह टूर्नामेंट अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भाग लेने वाली टीमों के लिए आगामी आईसीसी पुरुषों के अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण तैयारी कार्यक्रम के रूप में कार्य करता है, जिससे युवा सितारों को दबाव में अनुकूलित होने और 50 ओवर प्रारूप में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
SL vs NEP, एसीसी मेन्स U19 एशिया कप 2025 मैच डिटेल्स
तारीख: 13 दिसंबर 2025
दिन: शनिवार
वेन्यू: सेवन्स स्टेडियम, दुबई
समय: भारतीय समयानुसार 10:30 AM.
कब और कहा खेला जाएगा श्रीलंका बनाम नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला?
एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला आज यानी 13 दिसंबर को श्रीलंका U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दुबई के सेवन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे होगा.
श्रीलंका बनाम नेपाल, ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
श्रीलंका और नेपाल के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (SL-U19 vs NEP-U19 4th ODI Prediction)
श्रीलंका अंडर-19: विमथ दिनसारा, कविजा गेमेज, दिमन्था महाविथाना, वीरन चामुदिथा, दुलनिथ सिगेरा, चामिका हीनातीगला, आदहम हिल्मी, कित्थमा विथानापतिराना, सेथमिका सेनविरत्ने, सनुजा निंदुवारा, कुगथास मतुलन.
नेपाल अंडर-19: अशोक धामी, निराज कुमार यादव, दिलसाद अली, अभिषेक तिवारी, सिब्रिन श्रेष्ठ, साहिल पटेल, दयानंद मंडल, नितेश पटेल, निश्चल छेत्री, चंदन राम, रोशन विश्वकर्मा.
नोट: श्रीलंका अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY