Afghanistan U19 National Cricket Team vs Bangladesh U19 National Cricket Team, 3rd Match ACC Mens U19 Asia Cup 2025 Live Streaming: एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का आगाज 12 दिसंबर से हो रहा हैं. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 दिसंबर को अफगानिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. अगले साल होने वाले आईसीसी मेन्स अंडर19 वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट को तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. इस सीरीज में अफगानिस्तान की कमान महबूब खान (Mahboob Khan) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश की अगुवाई जवाद अबरार (Zawad Abrar) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Sri Lanka U19 vs Nepal U19, 4th Match U19 Asia Cup 2025 Live Streaming In India: तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने उतरेगी नेपाल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
अंडर-19 एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत के अलावा इसमें यूएई, पाकिस्तान, मलेशिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीम हिस्सा ले रही है. अगले महीने ही अंडर-19 विश्व कप शुरू होने वाला है. इसलिए यह मुकाबला सभी टीमों के लिए उस टूर्नामेंट की प्रैक्टिस की तरह है. बांग्लादेश दो बार से इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर रहा है.
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा. यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल रहती है. दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाज़ी और आसान हो जाती है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान आमतौर पर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करता है. इस मैदान पर औसत स्कोर 240 से 260 रन के बीच रहता है.
AFG U19 vs BAN U19, एसीसी मेन्स U19 एशिया कप 2025 मैच डिटेल्स
तारीख: 13 दिसंबर 2025
दिन: शनिवार
वेन्यू: ICC एकेडमी ग्राउंड, दुबई
समय: भारतीय समयानुसार 10:30 AM.
कब और कहा खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला?
एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला आज यानी 13 दिसंबर को अफगानिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दुबई (Dubai) के आईसीसी अकादमी ग्राउंड (ICC Academy Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे होगा.
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच U19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (AFG-U19 vs BAN-U19 3rd ODI Prediction)
अफगानिस्तान अंडर-19: उज़ैरुल्लाह नियाज़ई, वहीदुल्लाह जादरान, अज़ीज़ुल्लाह मियाखिल, महबूब खान (विकेटकीपर/कप्तान), फैसल शिनोज़ादा, खालिद अहमदजई, अब्दुल अजीज, जैतुल्लाह शाहीन, नाजीफुल्ला अमीरी, हफीज जादरान, सलाम खान अहमदजई.
बांग्लादेश अंडर-19: जवाद अबरार (कप्तान), शहरयार अहमद, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अब्दुल्ला (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मोहम्मद रिज़ान होसन, इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम, कलाम सिद्दीकी अलीन.
नोट: अफगानिस्तान अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY