नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण का स्तर चिंता का बड़ा कारण बन गया है. दिल्ली-एनसीआर में आसमान में धुंध की मोटी चादर दिख रही है. दिल्ली में सुबह के हालात देखकर प्रदूषण (Air Pollution) की गंभीर स्थिति का साफ पता चलता है. दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में कुछ मीटर दूर के बाद साफ दिखाई नहीं दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को एक बार फिर वायु गुणवत्ता में गिरावट आई. न्यूज एजेंसी ANI ने ओवर ऑल AQI 499 (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया. Delhi Weather: राजधानी में इस हफ्ते बढ़ जाएगी ठंड, 11 डिग्री तक गिर जाएगा पारा.
इस बीच, स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह IQAir की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी है की है जिसमें तीन शहर भारत के हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के शहर भी शामिल हैं.
इस लिस्ट में दिल्ली 556 AQI के साथ टॉप पर है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता है. छठे स्थान पर और मुंबई है. सबसे खराब एक्यूआई वाले शहरों में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर है.
IQAir के अनुसार इन 10 शहरों में है सबसे अधिक प्रदूषण
- दिल्ली, भारत (AQI: 556)
- लाहौर, पाकिस्तान (AQI: 354)
- सोफिया, बुल्गारिया (AQI: 178)
- कोलकाता, भारत (AQI: 177)
- जाग्रेब, क्रोएशिया (AQI: 173)
- मुंबई, भारत (AQI: 169)
- बेलग्रेड, सर्बिया (AQI: 165)
- चेंगदू, चीन (AQI: 165)
- स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (AQI: 164)
- क्राको, पोलैंड (AQI: 160)
दिल्ली में भी प्रदूषण से लोगों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस प्रदूषण से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी पनप रही हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को घर से बाहर जाने से बचने की सलाह दी है. सीपीसीबी ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे वाहन के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत कम करें.