गुजरात के अहमदाबाद से एक बहुत बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वहां एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया है. यह विमान लंदन जा रहा था और इसमें क्रू मेंबर समेत 242 लोग सवार थे.
उड़ान भरते ही हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ. प्लेन शहर के मेघानीनगर इलाके के पास गिरा, जो एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर है. क्रैश होते ही विमान में आग लग गई और घटनास्थल से काले धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में उठता हुआ देखा गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इस घटना की पुष्टि की है.
Union Home Minister Amit Shah has spoken to the Gujarat Chief Minister, Home Minister and the Police Commissioner regarding the plane crash. He also assured to provide Central government assistance. pic.twitter.com/59RJuBUCDj
— ANI (@ANI) June 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.
बचाव कार्य तेजी से जारी
हादसे की खबर मिलते ही बचाव और राहत का काम फौरन शुरू कर दिया गया. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के साथ-साथ BSF और NDRF की टीमों को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर इस प्लेन क्रैश के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें धुएं का गुबार साफ दिखाई दे रहा है.
Plan crash in Ahmedabad…! pic.twitter.com/pkP6pLW0vb
— DIVYESH HIRPARA (@hirparadivyesh) June 12, 2025
11 साल पुराना था विमान
जो विमान क्रैश हुआ है, वह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था. बताया जा रहा है कि यह प्लेन करीब 11 साल पुराना था. फिलहाल, अधिकारियों ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह भयानक हादसा किस वजह से हुआ. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है.













QuickLY