Unique Dog Wedding in Hamirpur: यूपी के हमीरपुर में कुत्तों की अनोखी शादी, डीजे की धुन पर निकली बारात, गांव वाले बने बाराती; देखें VIDEO

 Unique Dog Wedding in Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र के छानी बांध गांव में बुधवार को एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया. शादी इंसान नहीं, बल्कि पालतू कुत्ते सेवानंद और कुतिया विचित्र कुमारी की शादी बड़े धूमधाम से संपन्न हुई. इस खास मौके पर गांव के लगभग 200 लोग बाराती बने और डीजे, बैंड-बाजा के साथ बारात निकाली गई.

महंत संतोषानंद का है पालतू कुत्ता

सेवानंद, जो महंत संतोषानंद का पालतू कुत्ता है, को दूल्हे की तरह सजाया गया. उसे तिलक लगाया गया और देवी-देवताओं के स्थानों पर पान-बताशा चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। शादी के बाद दुल्हन कुतिया, जो मुशाई मौजा क्षेत्र की निवासी है, बारात के साथ कार में बैठकर गांव से रवाना हुई.

हमीरपुर में कुत्तों की अनोखी शादी

शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई

बारात में महिलाएं बन्ना गीत गाती हुईं चल रही थीं और गांव के लोग बड़ी संख्या में इस अनोखी शादी को देखने पहुंचे.  शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रात में संपन्न हुई, जिसमें दुल्हन पक्ष ने बारातियों का खास स्वागत किया.

कार से गई बारात

यह बारात साधारण नहीं थी.  कार की आगे की सीट पर दूल्हा यानी कुत्ता बैठा था, जबकि उसके साथ बाराती भी थे. इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र से भी लोग एकत्रित हुए. रात में हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह समारोह सम्पन्न हुआ.

 अनोखा आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना

यह अनोखा आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोगों ने इसे मनोरंजन एवं उत्सव के रूप में खूब सराहा है.