
(Photo Credits Twitter)
Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की चेयरपर्सन और डिप्टी चेयरपर्सन का चुनाव आज यानी 12 जून को चुनाव होने जा रहा हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों के बीच कांटे की टक्कर हैं.
चेयरपर्सन के लिए ये दो नेता मैदान में
चेयरमैन के लिए जहां बीजेपी ने जहां गौतमपुरी से पार्षद सत्या शर्मा को प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने जनकपुरी वेस्ट से पार्षद प्रवीण कुमार को मैदान में उतारा हैं.
चुनाव से पहले 2 बजे स्थायी समिति की बैठक
इस चुनाव से पहले स्थायी समिति की बैठक दो बजे बुलाई गई है, उसमें महापौर राजा इकबाल सिंह बतौर पीठासीन अधिकारी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसी बीच दोनों पद के लिए चुनाव होगा. वोटिंग के तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
जानें किसके पास हैं कितने पार्षद हैं?
बताना चाहेंगे कि दिल्ली नगर निगम की 18 सदस्यीय स्थायी समिति में बीजेपी के 11 सदस्य और आप के सात सदस्य है.