Kal Ka Mausam, 12 June 2025: दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. बुधवार दोपहर दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 12 जून को भी दिल्ली का यही हाल रहने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, बिहार और झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लू जैसी स्थिति देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में हीट-वेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर 12 जून तक भीषण हीट-वेव की स्थिति रहने की और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.
भट्टी की तरह तप रही दिल्ली, पारा 45 डिग्री के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; जानें कब मिलेगी राहत.
12 जून 2025 का मौसम देश के अलग-अलग हिस्सों अलग मौसम दिखेगा. एक ओर उत्तर भारत तप रहा है, वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत मानसून की बारिश से भीग रहा है. आइये जानते हैं कल यानी 12 जून को देशभर में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाके गुरुवार को भी भट्टी जैसे तपेंगे. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में तेज सतही हवाएं, धूल भरी आंधी और हीट वेव जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, 13 जून की रात से राहत की उम्मीद जताई गई है, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 14 जून से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
पंजाब-हरियाणा में पारा 47 डिग्री के पार
हरियाणा के सिरसा और बठिंडा में पारा 46-47.6 डिग्री तक पहुंच चुका है. अम्बाला, रोहतक, हिसार और भिवानी जैसे शहरों में भी लू का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भी हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 13 जून के बाद कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान
राजस्थान के गंगानगर में तापमान 47.4 डिग्री तक पहुंच गया है. बीकानेर, जोधपुर, चुरू जैसे शहरों में भी हालात गंभीर हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि 14 जून से कुछ जिलों में बारिश हो सकती है जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. 15-16 जून के बीच आंधी और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
बिहार में भी भीषण गर्मी
बिहार में अभी भी कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी है, लेकिन पश्चिमी बिहार में मानसून के असर से तेज हवाएं और बौछारें आने की संभावना है. अगले 1-2 दिन में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
मुंबई और महाराष्ट्र बारिश
महाराष्ट्र में बंगाल की खाड़ी में मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से मानसूनी बारिश की शुरुआत हो गई है. सप्ताह के अंत तक बारिश तेज होगी और मुंबई सहित गोवा, गुजरात में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
केरल-कर्नाटक-तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
केरल में एक बार फिर भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है. कर्नाटक के तटीय व मध्य क्षेत्रों में 50-70 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु में भी चेन्नई सहित उत्तरी इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
आंध्र-तेलंगाना में भी बारिश
आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की हवाएं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेलंगाना में भी कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है.













QuickLY