![Mangaluru: PUBG गेम बना जानलेवा, 12 साल के बच्चे की पत्थर मारकर की हत्या Mangaluru: PUBG गेम बना जानलेवा, 12 साल के बच्चे की पत्थर मारकर की हत्या](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/04/PUBG-380x214.jpg)
मंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में मंगलुरु (Mangaluru) से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई हैं. मगलुरु के उल्लाल पुलिस थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर एक 12 साल के बच्चे मोहम्मद अफीक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दीपक (17-18 वर्ष) नाम के लड़के के साथ लड़ाई करने के बाद उसकी मौत हो गई. दोनों की मुलाकात करीब तीन महीने पहले एक मोबाइल शॉप पर हुई थी और दोनों में PUBG लेकर दोस्ती भी हो गई. दोनों एक-दूसरे के साथ PUBG खेलने लगे थे. PUBG Lite to Shut Down: 29 अप्रैल को पब्जी लाइट होगा बंद, सभी प्लैटफॉर्म से गेम का कोई भी वर्जन नहीं कर पाएंगे डाउनलोड
पुलिस ने मामले में एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. बता यहां से बढ़ी, PUBG गेम में अकीफ लगभग हमेशा जीत जाता था. दीपक भी हैरान रह गया जब एक ऑनलाइन गेम में अकीफ ने उसे हरा दिया. उसने अकीफ को बताया कि उसे शक था कि उसकी तरफ से कोई और खेल खेल रहा है. जब दोनों ने साथ बैठकर गेम खेला, तो उसने अकीफ को उसके सामने खेलने के लिए उकसाया.
शनिवार को जब अकीफ ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली और दोनों ने गेम खेलना शुरू कर दिया. गेम में अकीफ हार गया जिसकी वजह से दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि अकीफ को गुस्सा आ गया और उसने एक छोटा सा पत्थर दीपक के ऊपर फेंक दिया. उसी समय दीपक ने एक बड़े पत्थर से कथित तौर पर अकीफ पर हमला कर दिया. उस हमले की वजह से अकीफ के शरीर से बहुत सारा खून बहने लगा और वह वही बेहोश हो गया. ये देखने के बाद, दीपक पूरी तरह घबरा गया और उसे एक दीवार की तरफ ले गया. फिर उसने उसकी बॉडी को केले और नारियल के पत्तों से ढक दिया और वहां से भाग गया.
बता दें कि अगले दिन जब लोगों को अकीफ की बॉडी मिली और उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं कि कहीं उसने अपने परिजनों को कुछ बताया था कि नहीं, क्या उन्हें किसी चीज के बारे में पता था."
मंगलोर के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा, "पूरा मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और परिजनों को अपने बच्चे की आदतों के बारे में सतर्कता बरतनी चाहिए. उन्हें ट्रैक करना चाहिए. एक गेम को लेकर इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. परिजनों को अपने बच्चों को इस तरह के गेम खेलने से रोकना चाहिए. " भारत सरकार ने पिछले साल सितंबर 2020 में पर्सनल डाटा को लेकर PUBG मोबाइल पर प्रतिबंधित लगा दिया था.