Lockdown 5.0: कुछ ऐसी हो सकती है 1 जून से लगने वाली संभावित लॉकडाउन की गाइडलाइन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार (31 मई) को समाप्त हो रहा है. इस बीच लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने को लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म है. वर्तमान हालात को देखते हुए कई मीडिया रिपोर्टों ने दावा किया है कि लॉकडाउन को और बढ़ाया जाएगा, लेकिन इसके साथ अधिक ढील भी दी जाएगी. ऐसी ही कुछ संभावित छूट की हम यहा बात कर रहे है.

देश में कोविड-19 (COVID-19) मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर माना जा रहा है कि केंद्र सरकार संभवतः लॉकडाउन का विस्तार दो और सप्ताह के लिए करेगा. जबकि लॉकडाउन 5.0 पहले की तुलना में उतना सख्त नहीं रहेगा. इसका संकेत कई राज्य सरकारों ने भी दे दिया है. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन में विरोध-प्रदर्शन के लिए 250 आदिवासियों के खिलाफ मामले दर्ज

न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन 5.0 में मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर प्रतिबंध जारी रखने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिम को कंटामिनटेड क्षेत्रों (Containment Zones) के अलावा खोलने की अनुमति दी जा सकती है.

इंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र ने पहले से ही लॉकडाउन को विस्तारित करने का रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पांचवें चरण के दौरान राज्यों को कोविड-19 की जमीनी स्तर के हिसाब से गतिविधियों को तय करने की शक्तियाँ दी जाएंगी. इस बार शॉपिंग मॉल्स को भी खोला जा सकता है. कर्नाटक और लखनऊ में पहले ही सभी मॉल्स 1 जून से खोलने का ऐलान किया जा चुका है. चूंकि रेलवे और घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो को भी 1 जून से चलाने की हरी झंडी मिल सकती है. Telangana Lockdown Eased: दक्षिण के राज्य तेलंगाना में खुलेगी सभी दुकान, मॉल रहेंगे बंद

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जून से उन शहरों में लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत होगी, जहां कोरोन वायरस के सबसे ज्यादा मामले है. यानि की केवल प्रभावित हिस्सों में लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना जताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन के पांचवें चरण में देश के अधिकांश हिस्सों को प्रतिबंधों से छूट दी जा सकती है. जबकि मेट्रो और बसों जैसी परिवहन सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, धार्मिक स्थल को भी खोला जा सकता है. लेकिन किसी भी समारोह की सख्त मनाही होगी. कर्नाटक सरकार ने भी पहले ही अपने यहां 1 जून से मंदिर, मस्जिद और चर्च को खोले जाने की घोषणा कर दी है. Lockdown की वजह से हुआ बड़ा फायदा, COVID-19 मामलों में औसतन 14-29 लाख मामले हुए कम, कोरोना की चेन तोड़ने में कामयाब हुआ भारत

कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को लॉकडाउन 5.0 के बारे में बता सकते है. उनका यह कार्यक्रम 31 मई को ऑल इंडिया रेडिओ पर प्रसारित होने वाला है. हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम में क्या घोषणा कर सकते हैं.