Air India का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से फिर शुरू होंगी कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगाया था सेफ्टी पॉज
Air India | PTI

12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद भीषण हादसे का शिकार हो गई थी. इस दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें यात्री और चालक दल के साथ जमीन पर मौजूद थे. विमान Boeing 787 Dreamliner था, जो अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास स्थित एक छात्रावास से टकरा गया था.

हादसे के बाद एयर इंडिया ने अपने सभी Boeing 787 विमानों की अतिरिक्त जांच शुरू कर दी थी. इसके अलावा, पाकिस्तान और मिडिल ईस्ट के एयरस्पेस में उड़ानों के लिए बंदिशें होने के कारण उड़ानों में अतिरिक्त समय लग रहा था. इन्हीं कारणों से सावधानी के तहत कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गई थीं.

1 अगस्त से कुछ उड़ानें फिर से शुरू होंगी

अब Air India ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि 1 अगस्त 2025 से कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू किया जाएगा. हालांकि, सभी उड़ानों की पूर्ण बहाली 1 अक्टूबर 2025 से की जाएगी. बयान में कहा गया है, "1 अगस्त से कुछ रूट्स पर उड़ानों की बहाली की जाएगी, जबकि पूर्ण संचालन अक्टूबर से बहाल होगा."

कौन-सी उड़ानें हो सकती हैं बहाल?

हालांकि एयर इंडिया ने अभी तक रूट्स की पूरी सूची नहीं दी है, लेकिन लंदन, दुबई, सिंगापुर, टोरंटो और न्यूयॉर्क जैसे लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ानों की बहाली की उम्मीद जताई जा रही है. इनमें प्राथमिकता उन रूट्स को दी जाएगी जिनसे अधिक संख्या में भारतीय यात्री जुड़े हैं.

यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कहा है कि, "यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. जांच और सुधार की प्रक्रिया पूरी होते ही हम सेवाएं फिर से शुरू कर रहे हैं."

अक्टूबर से सभी सेवाएं सामान्य होंगी

अगर सब कुछ तय समय पर हुआ, तो 1 अक्टूबर 2025 से एयर इंडिया की सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होंगी. यह खबर उन हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, जिनकी यात्राएं पिछले एक महीने से प्रभावित थीं.