उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में 16 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मेरठ और मुजफ्फरनगर जिलों में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. यह फैसला कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की बढ़ती संख्या, यातायात दबाव और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर किसी स्कूल ने आदेश का उल्लंघन कर खोला गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी शैक्षणिक संस्थाओं को यह आदेश मानना अनिवार्य है, चाहे वे सरकारी हों या गैर-सरकारी.
Kanwar Yatra: पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जायेगी मदद.
मेरठ और मुजफ्फरनगर के डीएम ने कहा है कि 23 जुलाई को शिवरात्रि होने के कारण भीड़ का सबसे अधिक दबाव रहेगा. इसलिए सभी शिक्षण संस्थान 24 जुलाई को दोबारा खोले जाएंगे. इस दौरान स्कूल प्रशासन को छात्रों की उपस्थिति को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाना चाहिए.
जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) ने आदेश जारी कर कहा है कि “यदि कोई भी स्कूल इन निर्धारित तारीखों के दौरान खुला पाया जाता है, तो विधिक कार्यवाही की जाएगी.”
कांवड़ यात्रा के कारण स्कूल बंद
#Justin : यूपी के बागपत में कांवड़ यात्रा के चलते 16 जुलाई से 24 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.#UPNews #KanwarYatra #Baghpat #Uttarpradesh #TV9Card pic.twitter.com/mfhMdXwEcE
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 15, 2025
सिटी बस सेवा भी 24 जुलाई तक बंद
मेरठ जिला प्रशासन ने महानगर बस सेवा, जिसमें इलेक्ट्रिक बसें वॉल्वो सिटी बसें शामिल हैं, इन्हें भी 16 से 24 जुलाई तक बंद कर दिया है. इस निर्णय से दैनिक यात्रियों, कार्यालय जाने वालों और छात्रों को असुविधा हो रही है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह फैसला भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
कांवड़ यात्रा उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक है, जिसमें लाखों शिवभक्त भाग लेते हैं. इस यात्रा के दौरान यातायात जाम, सुरक्षा चुनौतियां और जनसुविधा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा स्कूल बंद करने का फैसला सही और आवश्यक कदम माना जा रहा है.













QuickLY