Indian Woman Theft in America: अमेरिका में रहने या घूमने जाने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा ,है जिसमें एक महिला को अमेरिका के एक मशहूर रिटेल स्टोर Target से चोरी के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. दावा किया जा रहा है कि महिला ने स्टोर से करीब \$1,300 (लगभग ₹1.09 लाख) के सामान की चोरी की कोशिश की थी. ये पूरी घटना एक बॉडीकैम फुटेज में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें महिला और पुलिस अफसर के बीच की बातचीत भी देखी जा सकती है.
ये भी पढें: नैसकॉम ने भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘यूएस सीईओ फोरम’ की शुरुआत की
अमेरिका के टारगेट स्टोर से महिला ने की ₹1 लाख से ज्यादा की चोरी
बिना पैसे के शॉपिंग की कोशिश
वीडियो के अनुसार, महिला भारत से अमेरिका आई थी और स्टोर के अंदर कई घंटों तक घूमती रही. इसके बाद वह एक भरे हुए शॉपिंग कार्ट के साथ बिना भुगतान किए बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी.
स्टोर स्टाफ ने तुरंत पुलिस को बुलाया और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को रोका. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बार-बार यही कह रही है, "मैं पैसे दे सकती हूं, बस मामला यहीं खत्म कर दो" लेकिन पुलिस ने स्टोर का बिल चेक किया, जो \$1,300 से भी ज्यादा का था, और महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने महिला के व्यवहार को गैर-जिम्मेदार और कानून की अनदेखी करने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, "मैं भी प्रवासी हूं, लेकिन किसी और देश में जाकर इस तरह कानून तोड़ना समझ से बाहर है." दूसरे ने कहा, "महिला अफसर ने काफी संयम दिखाया, मैं होती तो शायद इतना शांत न रह पाती."
तीसरे ने लिखा – "इस महिला को कानून की कोई परवाह नहीं, ये बस बहाने बना रही है."
वहीं एक और कमेंट में कहा गया, ''वो जानती है उसने क्या किया है, लेकिन बात घुमा रही है, बहुत ही थकाऊ व्यवहार है."
हो सकती है कड़ी सजा
वीडियो में यह भी बताया गया है कि महिला पर फेलनी चार्ज (Felony) लगाया गया है, जो अमेरिका में एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो महिला को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है.
हालांकि, अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और वीडियो में किए गए दावों की स्वतंत्र जांच जारी है.













QuickLY