भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ धरती पर लौट आए हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एक्सिओम-4 मिशन के चारों अंतरिक्षयात्रियों को आईएसएस से वापस लेकर आया.- ओडिशा: यौन उत्पीड़न के विरोध में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत
- ट्रंप बोले, 50 दिनों के अंदर अगर रूस ने यूक्रेन से शांति समझौता नहीं किया तो….
- एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात
धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया के पास हुआ स्पलैशडाउन
भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला अपनी टीम के साथ धरती पर लौट आए हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट एक्सिओम-4 मिशन के चारों अंतरिक्षयात्रियों को आईएसएस से वापस लेकर आया. यह स्पेसक्राफ्ट मंगलवार, 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे के करीब कैलिफोर्निया के तट के पास प्रशांत महासागर में उतरा, जिसे तकनीकी भाषा में स्पलैशडाउन कहा जाता है.
ये अंतरिक्षयात्री करीब 22.5 घंटे का सफर तय करने के बाद धरती पर पहुंचे हैं. 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 45 मिनट पर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से अलग हुआ था और धरती की ओर रवाना हुआ था. यह स्पेसक्राफ्ट अपने साथ 580 पाउंड कार्गो भी लेकर आया है जिसमें नासा का हार्डवेयर और एक्सिओम-4 मिशन के दौरान किए गए 60 से ज्यादा परीक्षणों का डेटा शामिल है.
एक्सिओम-4 मिशन कई दिनों के इंतजार के बाद 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. 26 जून को चारों अंतरिक्षयात्री आईएसएस में पहुंचे थे. वे करीब ढाई हफ्तों तक आईएसएस पर रहे और इस दौरान कई वैज्ञानिक परीक्षणों को अंजाम दिया.
भारत में कितने लाख की मिलेगी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार
अरबपति इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने लंबे इंतजार के बाद भारत में प्रवेश कर लिया है. मंगलवार, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य में आई है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने टेस्ला की वेबसाइट के हवाले से बताया है कि भारत में टेस्ला की वाई मॉडल की कार की कीमत 69,770 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, वाई मॉडल की लॉन्ग रेंज वाली कार की कीमत करीब 68 लाख रुपये रखी गई है. दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों की तुलना में भारत में टेस्ला गाड़ियों की कीमत ज्यादा रखी गई है, जिसकी वजह भारत द्वारा आयातित गाड़ियों पर लगाया जाने वाला भारी टैक्स हो सकता है.
रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका में टेस्ला गाड़ियों की शुरुआती कीमत 44,990 डॉलर, चीन में 36,700 डॉलर और जर्मनी में 53,700 डॉलर है. यानी इन देशों में टेस्ला की कारें भारत की तुलना में सस्ती हैं. भारत में टेस्ला की गाड़ियां घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा की बजाय बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक गाड़ियों से मुकाबला करेंगी.
ओडिशा: यौन उत्पीड़न के विरोध में खुद को आग लगाने वाली छात्रा की मौत
ओडिशा के बालासोर जिले में यौन उत्पीड़न के विरोध में आत्मदाह का प्रयास करने वाली छात्रा की सोमवार देर रात मौत हो गई. 20 वर्षीय छात्रा 12 जुलाई से एम्स भुवनेश्वर के बर्न सेंटर में भर्ती थी. एम्स ने बयान जारी कर बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद 14 जुलाई को रात 11:46 बजे छात्रा की मौत हो गई.
मृतक छात्रा बालासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में पढ़ती थी, जो एक सरकारी कॉलेज है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, छात्रा ने अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा कथित तौर पर लंबे समय तक यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया था. इस दौरान, छात्रा के शरीर का 90 फीसदी से अधिक हिस्सा जल गया था.
एएनआई के मुताबिक, छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में शिकायत दर्ज करवाई थी और कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मदद मांगी थी. लेकिन उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं हुई. 12 जुलाई को छात्रा और कई अन्य स्टूडेंट्स कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान छात्रा ने आत्मदाह करने का प्रयास किया.
एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को एम्स के बर्न सेंटर में छात्रा के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान ओडिशा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी उनके साथ रहे थे. सीएम मोहन चरण माझी ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने और छात्रा के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विभागाध्यक्ष और प्रिंसिपल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रंप बोले, 50 दिनों के अंदर अगर रूस ने यूक्रेन से शांति समझौता नहीं किया तो….
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे यूक्रेन को हथियार तो देंगे ही, साथ ही यदि रूस ने 50 दिनों के अंदर यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं किया तो वे उसपर "और भी ज्यादा भीषण" टैरिफ लगाएंगे.
यह घोषणा ट्रंप ने सोमवार को की. हालांकि, कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने यूक्रेन को दिए जाने वाले कई हथियारों की डिलीवरी रोक दी थी, लेकिन अब इसे अमेरिका की यू-टर्न पॉलिसी कहा जा रहा है. सोमवार को ही ट्रंप ने बताया था कि वे यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देंगे लेकिन उसका खर्च यूरोपीय संघ उठाएगा.
एस जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार, 15 जुलाई की सुबह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “आज सुबह बीजिंग में एससीओ के साथी विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की…राष्ट्रपति शी को हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देता हूँ.”
एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन में हैं. साल 2020 में हुए गलवान संघर्ष के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा है. इस दौरान उन्होंने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग और विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की. इन मुलाकातों में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने और संबंध बेहतर करने के बारे में बात हुई. इन घटनाक्रमों को दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.












QuickLY