Dheeraj Kumar Dies: नहीं रहे मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार, 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन
(Photo Credits Twitter)

Dheeraj Kumar Dies:  मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार के चाहने वालों के लिए दुखद  खबर हैं. बीमारी के चलते धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया था, जिसके चलते उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

करियर की शुरुआत 1970 में की

धीरज कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में बतौर अभिनेता की थी. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया और अपने गंभीर व संवेदनशील अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. बाद में उन्होंने टेलीविज़न इंडस्ट्री में कदम रखा और एक सफल निर्माता-निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि 'ओम नमः शिवाय' जैसे धार्मिक धारावाहिक से मिली, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ और व्यापक रूप से लोकप्रिय हुआ. इसके अलावा, उन्होंने 'साईं बाबा', 'कन्हैया', 'श्री गणेश' जैसे कई धारावाहिकों का निर्माण किया, जिनमें भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है. यह भी पढ़े:  Pandit Ram Narayan Passes Away: नहीं रहे मशहूर सारंगी वादक पंडित राम नारायण, 96 साल की उम्र में निधन

एक युग का अंत

धीरज कुमार ऐसे धारावाहिकों के निर्माता थे जो न केवल मनोरंजन करते थे, बल्कि दर्शकों को धर्म, संस्कार और जीवन मूल्यों से भी जोड़ते थे. उनके बनाए कार्यक्रमों ने भारतीय समाज में गहरी सांस्कृतिक छाप छोड़ी है. उन्होंने जिस श्रद्धा और समर्पण के साथ टेलीविज़न माध्यम को भारतीयता से जोड़ा, वह प्रेरणादायक है. उनका निधन इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनके कार्य और योगदान उन्हें सदा अमर बनाए रखेंगे.