कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. इस दरम्यान कई राज्यों की सरकारों ने थोड़ी ढील देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) ने सभी दुकानें खोलने की अनुमति देने का फैसला लिया है. इस दौरान मॉल को राज्य में खोलने की इजाजत अभी नहीं दी गई है. राज्य सरकार ने इसके साथ निर्देश जारी करते हुए कहा कि दुकानदार इस दौरान COVID-19 के दौरान सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा. लॉकडाउन के कारण दुकानों की कमी के कारण लोगों की भीड़ ज्यादा इकठ्ठा हो रही थी. इसके अलावा लोगों की जीविका पर पड़ते असर को देखते हुए राज्य की सरकार ने यह फैसला लिया है. अन्य राज्यों की भांति इस वक्त तेलंगाना भी कोरोना वायरस से जूझ रहा है.
अगर तेलंगाना में कोरोना वायरस के आंकड़ो पर नजर डालें तो, तेलंगाना में बुधबार तक कोरोना के 1,991 मामले रिकार्ड किये गये. यहां 1,284 को डिस्चार्ज किया गया जबकि 57 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा सुबह तक का है. जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया था उस वक्त सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा था कि अगर लोग पुलिस की बात नहीं सुनेंगे और घर से निकलेगें तो उनके पास देखते ही गोली मारने का आदेश देने के सिवा कोई अन्य चारा नहीं होगा.
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब राज्य सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी यह होगी कि कैसे वे नियमों का पालन करते हुए लोगों की जरूरतों का ध्यान रखें. उसके साथ कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी लायें. फिलहाल अगर संक्रमित लोगों के आंकड़ो पर नजर डालने तो देश में इस वक्त 1,58,333 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 86110 है.