नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railways) के स्वामित्व वाली इकाई आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) से रोजाना लाखों की संख्या में टिकटों का लेनदेन किया जाता है. हालांकि आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in से ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) निकालना बुकिंग केंद्रों पर जाकर टिकट निकालने से जरा मंहगा है. इस सुविधा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) और बैंक दोनों यात्रियों से अलग से शुल्क वसूलते है.
आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुक करते समय पैसे बचाने का बेहद आसान तरीका बताया है. इसके जरिए हर कोई ऑनलाइन रिजर्वेशन करते समय कुछ पैसे बचा सकता है. आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट में बताया है कि अगर यात्री ट्रेन टिकट बुक करते समय डेबिट कार्ड (Debit Card) से पेमेंट करता है तो उसे 'जीरो पेमेंट गेटवे चार्ज' (Zero Payment Gatway) का फायदा मिलेगा. आईआरसीटीसी के सभी बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Want to save some money? Use a debit card to avail the benefit of zero payment gateway charges on transactions up to Rs. 1 lakh. To book your train tickets with #IRCTC, visit https://t.co/e14vjdPrzt pic.twitter.com/dZ2c0YOUJ8
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 3, 2019
दरअसल डेबिट कार्ड से किसी भी तरह के पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगता है, हालांकि यह नियम केवल 1 लाख रुपये तक के लेनदेन पर ही मान्य है. इसका मतलब यह है कि आज के डिजिटल दौर में अगर आप टिकट रिजर्वेशन ऑनलाइन करते है, साथ ही किराए का भुगतान डेबिट कार्ड से करते है तो आपका पैसा और समय दोनों बचेगा.
Want to take a trip with your friends but short on money? Book tension-free #IRCTC's ePayLater feature. It allows you to buy train tickets & pay within the next 14 days. For details, visit https://t.co/e14vjdPrzt pic.twitter.com/SkfSn70yT8
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 4, 2019
ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग का सबसे बड़ा प्लेटफार्म आईआरसीटीसी हमेशा यात्रियों के लिए कुछ ना कुछ नया करता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अप्रैल महीने में टिकट बुकिंग के दौरान बिना पेमेंट किए कन्फर्म टिकट बुक कराने की सुविधा पेश की थी. इसके तहत डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेमेंट एग्रीगेटर सिस्टम यानि 'IRCTC iPay' लांच किया गया.
भारतीय रेल अपनी महत्वपूर्ण इकाई आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों को ऑनलाइन टिकटिंग, रिटायरिंग रूम, टूर पैकेज,सलून चार्टर, महाराजा एक्सप्रेस, तेजस, तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन, कैटरिंग सर्विस, रेल नीर आदि महत्वूर्ण सेवाएं प्रदान कर रही है.