Mohammed Shami की पत्नी Haseen Jahan पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज, जमीन विवाद में पड़ोसन से मारपीट का लगा आरोप; VIDEO वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
Mohammed shami and Hasin jahan (Photo- X)

Haseen Jahan Controversy: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इस बार मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी इलाके का है, जहां जमीन के झगड़े में मारपीट करने का आरोप हसीन जहां पर लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हसीन एक महिला को पीटती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि विवाद सूरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 के सोनाटोर इलाके की एक जमीन को लेकर हुआ. यह जमीन हसीन की बेटी अर्शी जहां के नाम पर है, जो उनकी पहली शादी से है.

आरोप है कि पड़ोसी गुड्डू बीबी उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थीं. जब पिछले शुक्रवार को जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो विवाद बढ़ गया.

ये भी पढें: VIDEO: ‘मोहम्मद शमी ने हाउसवाइफ बनने पर मजबूर किया’, पत्नी हसीन जहां ने क्रिकेटर पर लगाया आरोप

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पर मारपीट का आरोप

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हसीन ने मौके पर जाकर गुड्डू बीबी के साथ मारपीट की, जिससे महिला को सिर में चोट आई और उन्हें सूरी सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है.

थाने में दोनों पक्षों की शिकायत

घटना के बाद दोनों पक्षों ने सूरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. हसीन जहां ने भी वार्ड नंबर 5 की तृणमूल कांग्रेस पार्षद के पति काजी फरजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दी है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी थाने पहुंचकर हसीन जहां के खिलाफ एक सामूहिक शिकायत दी है, जिसमें कई लोगों के हस्ताक्षर हैं. उनका आरोप है कि हसीन आए दिन मोहल्ले में विवाद करती हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं.

'मानसिक रूप से असंतुलित हो चुकी हैं'

काजी फरजुद्दीन ने इस पूरे मामले पर कहा, “मुझे लगता है हसीन जहां मानसिक रूप से असंतुलित हो चुकी हैं. वरना कोई ऐसे काम नहीं करता. उन्होंने अपने पति शमी, माता-पिता और बहन तक के खिलाफ केस किया है. अब मोहल्ले में शांति भंग कर रही हैं. लगता है वो सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा करती हैं.”

इस विवाद पर जब मीडिया ने हसीन जहां से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.