नई दिल्ली: आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ा दिया है. इस चार्ज को आईआरसीटीसी ने बैंक ट्रांजेक्शन चार्ज का नाम दिया है, जो कि बैंक या फिर कार्ड के हिसाब से अलग-अलग है. इसके अलावा यह चार्ज ऐप से बुक होने वाले टिकट पर भी लगेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआरसीटीसी की वैबसाइट पर हर महीने करीब 12 लाख टिकटों की बुकिंग होती है. इन टिकट के लिए भुगतान थर्ड पार्टी यानी की बैंक, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे की मदद से किया जाता है.
आईआरसीटीसी के अनुसार अगर आप टिकट बुक कराने के बाद नेटबैंकिंग का प्रयोग करके पेमेंट करते हैं तो केवल छह बैंक- आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, साउथ इंडियन बैंक, सिटी यूनियन बैंक, इंडसइंड बैंक और करूर वैश्य बैंक से शुल्क नहीं लगेगा. हालांकि इन बैंकों के कस्टमर काफी कम संख्या में हैं. अगर आप एसबीआई या फिर एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े बैंकों के ग्राहक हैं, तो आपको 10 रुपये व जीएसटी देना होगा.
इसके अलावा अगर आप सिटीबैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से टिकट बुक करते है तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये तक 0.25 फीसदी चार्ज और 2 हजार रुपये से अधिक के टिकट पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा.
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को छोड़कर के बाकी अन्य बैंकों के कार्ड पर 1.80 फीसदी चार्ज देना पड़ता है. एक्सिस पर यह चार्ज 1.65 फीसदी है. वहीं इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड धारकों को 4 फीसदी अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा.
बता दें की, टिकट बुकिंग व पेमेंट को और आसान बनाने के लिए आईआरसीटीसी हाल ही में ई-वॉलेट से तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू की थी. इस वॉलेट का नाम 'IRCTC रेल कनेक्ट' रखा गया है. ई-वॉलेट को प्रयोगकर्ता पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसे ई-वॉलेट की तरह ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें पहले से रुपये जमा करने का विकल्प दिया जा रहा है. यह पहली बार है कि ई-वॉलेट के जरिए प्रयोगकर्ता को तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है.