IBM Layoffs 2025: IBM कंपनी ने 8 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अब एचआर डिपार्टमेंट में एआई के जरिए होगा काम
Representational Image | Pixabay

IBM Layoffs 2025: AI का असर अब पूरी दुनिया की टेक कंपनियों में दिखाई दे रहा है और जिसके कारण अब लोगों को अपनी नौकरियां भी गंवानी पड़ रही है. अब अमेरिका की प्रमुख कंपनी आईबीएम ने अपने 8 हजार कर्मचारियों को काम से निकाला है. जिसमें ज्यादातर नौकरियां HR विभाग से समाप्त की गई हैं. यह कदम कंपनी द्वारा AI को बैक-ऑफिस प्रक्रियाओं में लागू करने के चलते उठाया गया है.IBM ने हाल ही में लगभग 200 HR पदों को AI एजेंट्स से बदल दिया, जो कर्मचारियों के सवालों का जवाब देने, कागजी कार्रवाई को संभालने और डेटा व्यवस्थित करने जैसे काम कर सकते हैं.

इन सॉफ्टवेयर एजेंट्स को बहुत कम निगरानी की ज़रूरत होती है और ये लागत घटाने के साथ-साथ कार्यक्षमता भी बढ़ाते हैं.ये भी पढ़े:Tech Layoffs: टेक कंपनियों में ‘छंटनी’ का तूफान, 2025 में 61,000 लोगों की नौकरी गई, Google, Microsoft, Amazon में बड़ी कटौती

छंटनी के बावजूद कुल कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी

हालांकि कर्मचारियों की छंटनी की खबर चौंकाने वाली है, IBM के सीईओ अर्विंद कृष्णा ने बताया कि कंपनी की कुल वर्कफोर्स में वास्तव में इज़ाफा हुआ है. छंटनी से जो लागत बचाई गई है, उसका उपयोग कंपनी ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मार्केटिंग और सेल्स जैसी टीमों में नई भर्तियों के लिए किया है. उन्होंने कहा कि हमने एआई और ऑटोमेशन का उपयोग कर कई वर्कफ्लोज़ को बेहतर किया है, लेकिन इसके बावजूद हमारी कुल भर्ती में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के सीईओका मानना है कि कंपनी मात्र नौकरियां नहीं घटा रही, बल्कि अपने वर्कफोर्स को आधुनिक और भविष्य-उन्मुख बना रही है.अब ध्यान उन भूमिकाओं पर है जहां रचनात्मकता, रणनीति और मानवीय समझ की ज़रूरत होती है, जबकि प्रक्रिया-आधारित कार्य एआई के हवाले किए जा रहे हैं.

एचआर ने क्या कहा?

कंपनी की चीफ HR ऑफिसर निक्की लमोरॉक्स ने भी कहा कि AI पूरी तरह इंसानों की जगह नहीं लेगा, बल्कि वह रिपेटिटिवकार्यों को संभालकर इंसानों को सोचने और निर्णय लेने जैसे कामों के लिए मुक्त करेगा.

एआई को बेच रही है आईबीएम

जहां IBM खुद AI को अपनाकर अपने ढांचे में बदलाव ला रही है, वहीं वो दूसरी कंपनियों को भी AI सलूशन बेच रही है. हाल ही में आयोजित 'थिंक' कॉन्फ्रेंस में IBM ने ऐसे कई नए टूल्स लॉन्च किए, जो OpenAI, Microsoft और Amazon के प्लेटफॉर्म्स के साथ संगत हैं.

उद्योग में तेजी से बढ़ रहा ऑटोमेशन का चलन

यह बदलाव सिर्फ IBM तक सीमित नहीं है. Duolingo और Shopify जैसी कंपनियां भी इंसानों की जगह AI को प्राथमिकता दे रही हैं. Shopify के CEO ने तो यहां तक कह दिया है कि अब किसी नई भर्ती से पहले यह साबित करना होगा कि वह काम AI नहीं कर सकता.