
Dishoom 2: बॉलीवुड के एक्शन-कॉमेडी जॉनर में एक और धमाका होने जा रहा है. 2016 में रिलीज़ हुई हिट फिल्म 'डिशूम' का सीक्वल बनने की खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें जॉन अब्राहम और वरुण धवन के साथ अब अक्षय कुमार भी शामिल होंगे. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल की योजना कई वर्षों से बन रही थी, लेकिन अब अक्षय कुमार के जुड़ने से परियोजना को नई गति मिली है. 'डिशूम' का निर्देशन रोहित धवन ने किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, सीक्वल में रोहित धवन की भागीदारी की पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिल्म में जॉन और वरुण की जोड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएगी, और अक्षय कुमार की मौजूदगी से फिल्म में और भी रोमांच जुड़ने की उम्मीद है.
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जोड़ी पहले भी 'गरम मसाला', 'देसी बॉयज़' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है. अब 'डिशूम 2' में इन दोनों के साथ वरुण धवन की तिकड़ी दर्शकों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है.
'डिशूम 2' का अपडेट:
View this post on Instagram
फिलहाल, फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, 'डिशूम 2' की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है. फिल्म के बारे में और जानकारी के लिए जुड़े रहें.