Maa Trailer Out: काजोल की हॉरर एंट्री, बेटी को बचाने के लिए 'मां' ने उठाया मायावी ताकतों से युद्ध का बीड़ा (Watch Video)
Maa Trailer, JioCinema (Photo Credits: Instagram)

Maa Trailer Out: अभिनेत्री काजोल अपने करियर में पहली बार हॉरर जॉनर में कदम रख रही हैं और वो भी एक दमदार किरदार के साथ. 29 मई 2025 को उनकी अपकमिंग फिल्म 'मां' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसके निर्माता हैं अजय देवगन. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक मां और बेटी के शांत जीवन से, जो एक घने जंगल में बने घर में रह रहे हैं. लेकिन उनकी शांति तब टूट जाती है जब एक रहस्यमयी और खतरनाक शक्ति उनका पीछा करने लगती है. काजोल एक ऐसी मां की भूमिका में हैं जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं और भारतीय संस्कृति की प्राचीन मान्यताओं से प्रेरित है. 'मां' का ट्रेलर डर और भावना का बेहतरीन मिश्रण है. इसमें रहस्यमयी जंगल, तांत्रिक शक्तियों और एक मां की ममता की झलक मिलती है. विजुअल्स डरावने हैं और बैकग्राउंड स्कोर माहौल को और भी रोमांचक बनाता है. काजोल का किरदार शक्तिशाली और इमोशनल दोनों ही रूपों में नजर आता है.

निर्माताओं ने जानकारी दी है कि 'मां' 27 जून 2025 को हिंदी, तमिल, तेलुगु और बांग्ला भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म न केवल हॉरर प्रेमियों के लिए बल्कि पौराणिक कथाओं में रुचि रखने वालों के लिए भी एक खास अनुभव साबित हो सकती है.

देखें 'मां' का ट्रेलर:

क्या 'मां' बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू पाएगी? ट्रेलर देखकर इतना तो तय है कि काजोल इस बार दर्शकों को एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाली हैं. फिलहाल, दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है.