GT vs MI, Chandigarh Weather Forecast: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस TATA IPL 2025 एलिमिनेटर मैच पर बारिश का साया? जानिए कैसा रहेगा मुल्लांपुर के मौसम का मिजाज

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में 30 मई( शुक्रवार) को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह रोमांचक भिड़ंत मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेली जाएगी. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है, लेकिन टीम में कई बड़े नाम मौजूद हैं जो किसी भी मुश्किल हालात को बदलने की क्षमता रखते हैं. पूर्व चैंपियन गुजरात इस अहम मैच में जीत दर्ज कर क्वालिफायर 2 में जगह बनाने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबलें से पहले जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

वहीं, हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट की धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए लीग स्टेज में लगातार छह मुकाबले जीते और अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया. पांच बार की चैंपियन इस टीम के पास नॉकआउट मैचों का अपार अनुभव है, जो उन्हें ऐसे अहम मुकाबलों में मजबूती देता है. मुंबई की निगाहें इस अनुभव को भुनाकर गुजरात को मात देने और क्वालिफायर 2 में जगह बनाने पर टिकी होंगी.

चंडीगढ़ का मौसम(Chandigarh Weather Report)

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगी. चंडीगढ़ में इस अहम मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के समय तापमान लगभग 32 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. नए पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम की पिच ने इस सीजन में बल्लेबाज़ों को काफी मदद दी है. हालांकि गेंदबाज़ों ने भी अपनी भूमिका निभाई है, लेकिन यह मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है.