ओडिशा: चीफ इंजीनियर के घर से पकड़े गए 2.1 करोड़ रुपए कैश! खिड़की से फेंकने लगा पैसों का बंडल

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी फ्लैट की खिड़की से पैसों के बंडल बाहर फेंक दिए. यह व्यक्ति है बाइकोंथा नाथ सारंगी, जो ओडिशा के ग्रामीण विकास विभाग में चीफ इंजीनियर हैं. उन पर भ्रष्टाचार और संपत्ति से ज्यादा पैसा रखने का आरोप लगा है. सरकार ने उनके पास से करीब 2.1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं.

यह कार्रवाई राज्य की विजिलेंस डिपार्टमेंट ने की है. तलाशी के दौरान ओडिशा के अलग-अलग तीन जगहों – अंगुल, भुवनेश्वर और पिपिली (पुरी) – पर एक साथ छापेमारी हुई.

तलाशी के दौरान ये जगहें शामिल थीं

  • अंगुल के करदगड़िया में उनका डबल स्टोरी वाला घर
  • भुवनेश्वर के दुमदुमा में एक फ्लैट
  • पुरी में एक फ्लैट
  • अंगुल के शिक्षकपाड़ा में उनके रिश्तेदार का घर
  • अंगुल में पितृकुल का घर
  • अंगुल में पितृकुल की एक और डबल स्टोरी इमारत
  • उनका ऑफिस चैंबर

जैसे ही विजिलेंस अधिकारी वहां पहुंचे, सारंगी ने खिड़की से रुपये फेंकने शुरू कर दिए ताकि वे पकड़ में न आएं, लेकिन अधिकारियों ने उन पैसों को गवाहों की मौजूदगी में कब्जे में ले लिया.

अंगुल वाले घर से लगभग 1.1 करोड़ रुपये मिले, जबकि भुवनेश्वर के फ्लैट से करीब 1 करोड़ रुपये बरामद हुए.

यह तलाशी इसलिए हुई क्योंकि अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि सारंगी के पास उनकी कमाई के मुकाबले बहुत ज्यादा संपत्ति है, जो सही नहीं है. इस छापेमारी में करीब 26 पुलिस अधिकारी शामिल थे, जिनमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 6 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर थे.

तलाशी के वीडियो में अधिकारी 500 रुपये के बंडलों के साथ-साथ 200, 100 और 50 रुपये के नोटों को गिनते हुए दिख रहे हैं. अभी भी नकद गिनती जारी है.