VIDEO: छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला विकास से कोसों दूर! सड़क नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंच पाई एम्बुलेंस, गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से चलना पड़ा
Credit-(X,@nedricknews)

कांकेर, छत्तीसगढ़: मंत्री और राजनेता मंचों से विकास के बड़े बड़े दावें करते है. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई होती है, इसकी पोल तक खुल जाती है, जब कुछ घटनाएं निकलकर सामने आती है. ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सामने आई है. जहांपर एक गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर कीचड़ भरे रास्ते से एम्बुलेंस तक जाना पड़ा. क्योंकि रास्ता नहीं होने की वजह से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. ये घटना जिले के परतापुर की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

जिसमें देख सकते है कि कुछ लोग गर्भवती महिला को कीचड़ भरे रास्ते से लेकर चल रहे है. ये भी पढ़े:Video: गर्भवती महिला को खाट पर ले जाया गया हॉस्पिटल, जान जोखिम में डालकर लोगों ने पार की उफनती नदी, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नहीं बदले हालात

कीचड़ से जाने को मजबूर गर्भवती महिला

गांव में नहीं है सड़क

यह घटना कोयलीबेड़ा विकासखंड के पंडरीपानी और गुमड़ीपारा गांव के बीच की है. इन गांवों को जोड़ने वाला मार्ग अब तक पक्का नहीं बन पाया है. बारिश के कारण रास्ता पूरी तरह कीचड़ और दलदल में तब्दील हो चुका है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन भी नहीं चल पाते.

एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाई गांव तक

जानकारी के मुताबिक़ गर्भवती महिला सुनीता कोमरा की तबीयत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने खराब रास्ते की वजह से गांव तक आने से मना कर दिया. ऐसे में परिजन महिला को पैदल ले जाने को मजबूर हुए.चार किलोमीटर पैदल चलने के बाद महिला को परतापुर क्षेत्र में एंबुलेंस मिली, जिससे उसे पखांजूर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, इलाज के बाद महिला की हालत अब स्थिर है.