बांदा, उत्तर प्रदेश: शराब के नशे में कई लोग गले में सांप लटकाकर घूमते है, जिसके कारण अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. सांप काटने की घटनाएं भी काफी हो रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक अजीब घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक ने शराब के नशे में खाना नहीं, गाजर मूली की तरह सांप को चबा लिया. जब इस युवक की मां ने मुंह में सांप देखा तो उसने सांप को बाहर खींचा. इस घटना के सामने आने के बाद लोग और हॉस्पिटल के डॉक्टर भी हैरान हो गए.बताया जा रहा है की ये युवक नशे की हालत में घूम रहा था, तभी इसने एक मरे हुए सांप को देखा और इसे उठाकर चबाना शुरू कर दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: एक साल के बच्चे ने खेलते हुए सांप को ही चबाकर मार डाला, डॉक्टर बोले ,’स्वस्थ है बच्चा’, बिहार के गया में हैरान करनेवाली घटना
युवक ने सांप खाया
उत्तर प्रदेश | बांदा में नशे की धुत में सांप चबा गया युवक, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, वीडियो वायरल #UttarPradesh #Banda #Snake #viralvideo pic.twitter.com/Km0E2v0iPI
— Vistaar News (@VistaarNews) July 18, 2025
मुंह में मां ने सांप की पूछ देखी
घटना बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव की है. मंगलवार को 35 साल का अशोक शराब के नशे में गांव में घूम रहा था.इसी दौरान उसकी नजर एक मरे हुए सांप पर पड़ी.नशे में धुत होने के कारण उसने बिना सोचे-समझे सांप को चबाना शुरू कर दिया.अशोक की मां सिया दुलारी ने जब बेटे के मुंह से सांप की पूंछ लटकती देखी, तो जोर-जोर से चीखने लगीं.उन्होंने दौड़कर तुरंत उसके मुंह से सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अशोक कुछ टुकड़े निगल चुका था.
युवक हॉस्पिटल में एडमिट
परिजनों ने तुरंत युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के मुताबिक़ सांप मरा हुआ था और उसमें जहर होने के कोई संकेत नहीं थे.युवक को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन और अन्य दवाएं दी गईं. इलाज के बाद उसकी हालत सामान्य हो गई और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.













QuickLY