UK Voting Age Change: ब्रिटेन की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब 16 और 17 साल के युवाओं को भी मतदान का अधिकार मिलने की संभावना बन रही है. लेबर पार्टी की सरकार ने ऐलान किया है कि वो वोटिंग की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने की योजना पर काम कर रही है. अगर संसद में यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो आने वाले चुनावों में देश के लाखों युवा भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल ब्रिटेन में सिर्फ 18 साल या उससे ऊपर की उम्र वाले नागरिक ही आम चुनाव में वोट डाल सकते हैं.
हालांकि, स्कॉटलैंड और वेल्स में 16-17 साल के युवा स्थानीय चुनावों और स्कॉटिश संसद या वेल्स की सेनेड चुनावों में वोट डाल सकते हैं.
ये भी पढें: भारत, ब्रिटेन अगले सप्ताह व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर
ब्रिटेन में 16 साल की उम्र में वोट देने का रास्ता साफ?
BREAKING:
Keir Starmer announces that the UK is lowering the voting age from 18 to 16 in all UK elections. pic.twitter.com/HOAbkCJJ1R
— Visegrád 24 (@visegrad24) July 17, 2025
नई नीति पर संसद की मुहर लगनी बाकी
सरकार का कहना है कि यह कदम युवाओं को राजनीति से जोड़ने और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के मकसद से उठाया जा रहा है. उप प्रधानमंत्री एंजेला रेयना ने कहा, "हम लोकतंत्र में भागीदारी की राह में आ रही रुकावटों को हटाना चाहते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देश के फैसलों में भाग ले सकें."
नई नीति पर संसद की मुहर लगनी अभी बाकी है. लेकिन सरकार की योजना है कि ये बदलाव अगले आम चुनाव से पहले लागू कर दिया जाए. अगला आम चुनाव 2029 तक होना तय है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री चाहें तो इससे पहले भी चुनाव हो सकते हैं.
सरकार का क्या कहना है?
सरकार का तर्क है कि अगर 16 साल का कोई युवा नौकरी कर सकता है, टैक्स दे सकता है और सेना में भर्ती हो सकता है, तो उसे अपने देश के शासन में भी आवाज उठाने का हक होना चाहिए. लोकतंत्र मंत्री रूशानारा अली ने कहा, "16 साल की उम्र में जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, तो फैसले लेने का हक भी होना चाहिए."
क्या हैं विरोध के तर्क?
हालांकि, सभी लोग इस बदलाव से सहमत नहीं हैं. कुछ लोगों का मानना है कि 16 और 17 साल के युवा अभी उतने परिपक्व नहीं होते कि वे देश के लिए सही फैसला कर सकें. कुछ को डर है कि इस उम्र के लोग जल्दी प्रभावित हो सकते हैं. उनके वोट का इस्तेमाल भावनात्मक या बाहरी दबाव के चलते हो सकता है.
इसके अलावा, ये भी चिंता है कि युवा अक्सर कुछ खास पार्टियों को वोट देते हैं, जिससे राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकते हैं.
अब आप क्या सोचते हैं?
क्या 16 साल के युवाओं को वोट देने का हक मिलना चाहिए? क्या ये लोकतंत्र को मज़बूत करेगा या एक जल्दबाजी वाला फैसला साबित होगा?
सरकार ने इस पर एक जनता की राय लेने का पोल भी शुरू किया है, जो 20 जुलाई शाम 6 बजे तक खुला रहेगा.













QuickLY