Dhurandhar Video Leak: रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म धुरंधर की शूटिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रणवीर को पंजाब के लुधियाना में आउटडोर शूट करते देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो में एक पाकिस्तानी झंडा नजर आ रहा है, जिसे देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए और सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगे. दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने शेयर किया है जो लुधियाना के खेड़ा गांव में शूटिंग के दौरान रिकॉर्ड किया गया. वीडियो में रणवीर सिंह ब्लैक आउटफिट, लंबे बाल, दाढ़ी और आंखों में सुरमा लगाए नजर आ रहे हैं. एक क्लिप में वो शूटिंग से पहले छत पर स्ट्रेचिंग करते दिखाई देते हैं, जहां पाकिस्तानी झंडा भी लहराता दिख रहा है. वहीं दूसरी क्लिप में वह फैंस की भीड़ को हाथ हिलाकर ग्रीट करते हैं.
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने सवाल किया कि “यहां पाकिस्तान का झंडा क्यों लगा है?” एक यूजर ने लिखा, “ओ भाई, एंटी पाकिस्तान मूवी लगती है.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “भाई, पाकिस्तान के खिलाफ कोई फिल्म हो सकती है, इतना ओवर रिएक्ट क्यों कर रहे हो?” कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल किया कि शूटिंग के लिए पाकिस्तानी झंडा कैसे लगाया जा सकता है. वहीं कुछ लोगों ने रणवीर सिंह को दिलजीत दोसांझ जैसा ‘बॉयकॉट’ मिलने की संभावना पर भी चर्चा की.
'धुरंधर' का लीक वीडियो:
View this post on Instagram
बता दें कि धुरंधर एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है जिसे आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले आदित्य, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन भी नजर आएंगे. यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. अब देखना होगा कि इस वायरल वीडियो और झंडे वाले सीन को लेकर फिल्म को लेकर क्या विवाद खड़े होते हैं, या फिर यह महज एक स्क्रिप्टेड सीन है जिसे लोग गलत समझ बैठे हैं.













QuickLY