Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंगल की दुनिया में सिर्फ ताकतवर शिकारी जानवरों (Animals) का ही दबदबा चलता है और यहां जिंदा रहना किसी भी जीव के लिए इतना आसान नहीं है, क्योंकि आए दिन यहां मौत से सामना होता रहता है. एक तरफ जहां कमजोर जानवर खुद को जीवित रखने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिकारी जानवर उनका शिकार करने की ताक में बैठे रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी में मछली (Fish) का शिकार करने के बाद मगरमच्छ (Crocodile) अपना पेट भर ही रहा होता है कि अचानक से एक शिकारी जैगुआर (Jaguar) उस पर कहर बनकर टूट पड़ता है और पल भर में पानी के दैत्य का काम तमाम कर देता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @journey_with_jaguars नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देखकर हैरत में पड़ गए हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाकई प्रकृति बड़ी निर्मम है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- जैगुआर सच में एक खतरनाक शिकारी है, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- जैगुआर इस तरीके से शिकार करेगा, इसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. यह भी पढ़ें: शिकारी जैगुआर और खूंखार मगरमच्छ के बीच हुई खूनी जंग, Viral Video में देखें इस लड़ाई में हुई किसकी जीत
शिकारी जैगुआर ने पल भर में किया मगरमच्छ का शिकार
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का दैत्य मगरमच्छ मछली का शिकार करके अपना पेट भर ही रहा होता है कि अचानक से एक जैगुआर उस पर कहर बनकर टूट पड़ता है. जैगुआर अचानक से हमला करके मगरमच्छ की गर्दन दबोच लेता है. उसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि मगरमच्छ को बचने का एक मौका भी नहीं मिलता है और जैगुआर अपने शिकार को लेकर फौरन झाड़ियों में चला जाता है.













QuickLY