Paytm, PhonePe और Google Pay से टिकट रिजर्वेशन कराना पड़ेगा सस्ता, IRCTC ने बनाया ये प्लान
इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए राहतभरी खबर है. जल्द ही ट्रेन में सफर करना थोड़ा सस्ता हो जाएगा. दरअसल आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) सर्विस चार्जेस (Service Charges) में बदलाव करने की योजना बना रही है. हालांकि इसका फायदा सिर्फ लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स सर्विस (UPI) या भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) एप्लिकेशन के जरिए टिकट बुक करने वालों को मिलेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार आईआरसीटीसी पर पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) जैसे यूपीआई व भीम एप्लिकेशन के माध्यम से टिकट के पैसे का भुगतान करने पर सेवा शुल्क में छूट मिलेगी. हालांकि आईआरसीटीसी की ओर से अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के मकसद से जल्द इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

वर्तमान में भारतीय रेलवे यात्रियों से गैर-एसी श्रेणी के लिए प्रति टिकट दस रुपया और प्रथम श्रेणी सहित सभी एसी श्रेणियों के लिए बतौर सर्विस चार्ज 20 रुपए लिए जा रहे है. वहीं यूपीआई व भीम से टिकट का भुगतान करने पर हर गैर-एसी श्रेणी के ई-टिकट पर 15 और एसी श्रेणी के ई-टिकट पर 30 रुपये वसूले जा रहे है. हालांकि आरक्षण केंद्रों पर UPI / BHIM से भुगतान करने पर 5% तक की छूट दी जा रही है.

गौरतलब हो कि रेल यात्रियों को झटका देते हुए भारतीय रेल ने 1 सितंबर से ई-टिकटों पर सर्विस चार्ज फिर से वसूलने का फैसला किया. यह नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हटा लिया गया था. रेलवें का कहां है कि सर्विस चार्ज बंद करने से आईआरसीटीसी की इंटरनेट टिकटों (ई-टिकट) से कमाई 26 फीसदी कम हो गई थी.