VIDEO: क्या सच में हरी मटर ऐसे तैयार की जाती है? जानिए वायरल वीडियो की असली सच्चाई
Photo- X

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में एक घूमती हुई मशीन में सोयाबीन जैसे दाने दिखाई देते हैं, जिन पर हरे रंग का केमिकल डाला जा रहा है. कुछ ही सेकंड में सारे दाने हरे रंग के हो जाते हैं. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यही तरीका है जिससे "नकली हरी मटर" बनाई जाती है और हमें बाजार में बेची जाती है. वेरिफाइड 'एक्स' यूजर @JyotiDevSpeaks ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “इस तरह सफेद मटर को हरी मटर में बदला जाता है. यह कितना खतरनाक है.”

इसके बाद कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर कर दिया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.

ये भी पढें: FACT CHECK: केंद्र सरकार द्वारा सभी महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की दिया जाएगा? वायरल दावा निकला फर्जी, जानें सच

गैर सीजन में मिलने वाली हरी मटर ऐसे बनती है?

क्या सच में हरी मटर ऐसे तैयार होती है?

इस वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए फैक्ट चेक किया गया. इस दौरान जो बात सामने आई, वो काफी चौंकाने वाली थी. जांच में पता चला कि जो मशीन वीडियो में दिख रही है, वो हरी मटर बनाने की नहीं, बल्कि सोयाबीन के बीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होती है. यूट्यूब पर इसका एक वीडियो भी मिला है, जिसे "Soybean Seed Treatment Machine" के नाम से पोस्ट किया गया था.

सोयाबीन बीज उपचार मशीन

बीजों का इलाज यानी क्या?

दरअसल, खेती में इस्तेमाल होने वाले बीजों को बोने से पहले खास दवाओं और फफूंदनाशकों से उपचारित किया जाता है. ताकि वे खेत में अच्छी फसल दे सकें और कीट या बीमारियों से बच सकें. इस प्रक्रिया को ही "बीज उपचार" कहा जाता है.

'कृषि जगत' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोयाबीन की बुवाई से पहले बीजों को रसायन में डुबोकर उनका इलाज करना आम बात है. इस प्रक्रिया में बीजों पर एक विशेष रंग भी चढ़ता है ताकि किसान यह पहचान सके कि बीज का ट्रीटमेंट हो चुका है.

वीडियो शेयर करने से पहले सच्चाई जांचें

इसलिए जो हरा रंग वीडियो में दिख रहा है, वह सिर्फ बीज के उपचार का हिस्सा है, न कि हरी मटर तैयार करने की कोई प्रक्रिया. वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. इसमें हरी मटर नहीं, बल्कि सोयाबीन बीज का उपचार हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैलाया गया दावा पूरी तरह भ्रामक और झूठा है.

इसलिए सलाह है कि कोई भी वीडियो शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें.