Income Tax Slab 2020-21: मोदी सरकार ने बजट में नौकरी करने वाले लोगों को भी राहत दी है. सरकार ने इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया को और सरल किया है. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए सिस्टम के बाद लोग सरलता से टैक्स भर सकेंगे. इसके अलावा सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव भी किया है.
अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 व्यवस्थाओं का ऐलान किया. नई व्यवस्था के तहत 2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी. 2.5 से पांच लाख तक की आय पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगेगा, लेकिन 12,500 रुपये की छूट बने रहने से इस सीमा तक की आय पर कर नहीं लगेगा. पांच से साढ़े सात लाख रुपये तक की आय पर 10 प्रतिशत, साढ़े सात से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत, 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 12.5 से 15 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत की दर से आयकर का प्रस्ताव है. पंद्रह लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत की दर से आयकर लगेगा.
0 से 2.5 लाख रुपये तक ——– कर मुक्त
2.5 से 5 लाख तक ———— 5 प्रतिशत
5 से 7.50 लाख तक ———- 10 प्रतिशत
7.5 से 10 लाख तक ———– 15 प्रतिशत
10 से 12.5 लाख तक ———– 20 प्रतिशत
12.5 से 15 लाख तक ———– 25 प्रतिशत
15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर —– 30 प्रतिशत