
IMD Alert: पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों मानसून से पहले ही तेज बारिश और आंधी होने लगी थी. अभी भी कई राज्यों में बारिश शुरू है. लेकिन कई जगहों पर तेज गर्मी पड़ रही है. ऐसे में अब मौसम विभाग ने अगले हफ्ते भीषण गर्मी होने का अनुमान जताया है.देश के कई हिस्सों में एक बार फिर लू का खतरा मंडरा रहा है.भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी.
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.ये भी पढ़े:IMD Weather Forecast Today: एनसीआर में लौटेगी भीषण गर्मी, 13 मई से फिर बढ़ेगा तापमान
दिल्ली में तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी की आशंका
शनिवार से दिल्ली में तापमान लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. सफदरजंग वेधशाला ने 39.8°C तापमान दर्ज किया, जो आने वाले दिनों में 42°C से 44°C तक जा सकता है. 16 मई को अब तक का अधिकतम तापमान 42.3°C रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन यह इस हफ्ते टूट सकता है.
किन राज्यों में पड़ सकती है लू?
मौसम विभाग के अनुसार, 9 जून से राजस्थान और 10 जून से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में लू चलने की संभावना है. तापमान सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर जा सकता है.
इस बार अब तक क्यों नहीं पड़ी अधिक गर्मी?
विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल गर्मी अपेक्षाकृत कम रही है, क्योंकि मई में सामान्य से अधिक वर्षा हुई (184.6 मिमी), जो पिछले 100 वर्षों में रिकॉर्ड स्तर पर रही.दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में मानसून समय से पहले पहुंचा.इस कारण उत्तर भारत में लू के हालात टलते रहे.मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह जून महीने की अंतिम गंभीर हीटवेव हो सकती है.अनुमान है कि 13 जून से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा, जिससे राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी बनी चिंता का कारण
गर्मी के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है.राजधानी का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 209 पर है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.अय्यनगर और पालम इलाकों में तापमान क्रमशः 41.2°C और 40.7°C दर्ज हुआ है.
10 जून से दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में होगी अच्छी बारिश
मौसम का अनुमान है कि 10 जून से केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून सक्रिय हो जाएगा. हालांकि, उत्तर भारत के हिस्सों में अभी सूखा मौसम बना रहेगा.