Travis Head Milestone: साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में इतिहास रच सकते हैं ट्रैविस हेड, खतरे में विराट कोहली का भी ये खास रिकॉर्ड
Travis Head (Photo: X)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. पिछले सीज़न की तरह इस बार भी सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड पर टिकी होंगी, जिन्होंने 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार 163 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था. उनके साथ स्टीव स्मिथ ने भी सैकड़ा जड़ा था और भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक

इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को हेड से उसी तरह की धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी. हेड भले ही स्टीव स्मिथ जितने लगातार रन न बनाते हों, लेकिन जब वह रंग में होते हैं तो मैच पर अकेले छा जाते हैं. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने दो शतक जड़कर सीरीज़ 3-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अगर हेड इस फॉर्म को लॉर्ड्स में भी जारी रखते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को WTC का खिताब बचाने में बड़ी मदद मिलेगी.

हेड के पास इस बार दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. उन्होंने WTC 2023 फाइनल में पहली पारी में 163 और दूसरी में 18 रन कुल 181 रन बनाए थे. अब अगर वे फाइनल में सिर्फ 19 रन और बना लेते हैं, तो वे WTC फाइनल में 200 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इतना ही नहीं, अगर वे 182 रन और बना लेते हैं, तो वे आईसीसी फाइनल्स में कुल 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 10 पारियों में 410 रन बनाए हैं. वहीं हेड ने अब तक केवल 3 पारियों में ही 318 रन ठोक दिए हैं. ODI वर्ल्ड कप फाइनल में 137, और WTC फाइनल की दोनों पारियों में 163 और 18 बनाए थे.