
नई दिल्ली, 18 अगस्त : गृह मंत्रालय (एमएचए) ने नए शुरू किए गए ई- आपातकालीन एक्स-विविध वीजा के तहत अफगान हिंदुओं और सिखों के लिए वीजा प्रक्रिया को प्राथमिकता देने का फैसला किया है. इसे जल्दी से प्रोसेस किया जाएगा ताकि वे भारत का जल्द से जल्द दौरा कर सकें. सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. हालांकि, सभी अफगान नागरिकों के लिए वीजा की नई श्रेणी खोल दी गई है. सरकार का यह कदम उन रिपोटरें के बाद आया है कि 15 अगस्त को तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद 200 से अधिक सिख काबुल के गुरुद्वारे में शरण ले रहे हैं, जबकि हिंदू अपने घरों में कैद हैं.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय (टएअ) ने मंगलवार को दोहराया, सरकार की प्राथमिकता वहां बचे हुए भारतीयों को सुरक्षित निकालना और वहां के हिंदुओं और सिखों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यह भी कहा है कि मंत्रालय में वहां की स्थिति की लगातार निगरानी के लिए एक 'अफगानिस्तान सेल' बनाया गया है और भारतीय अधिकारी काबुल में हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2021: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर अभी कर लें प्लानिंग