
Elephant Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथियों (Elephants) की गिनती जंगल के सबसे समझदार जानवरों में होती है, लेकिन ये स्वभाव से भी काफी चंचल होते हैं. खासकर, हाथियों को पानी से खास लगाव होता है और जब ये पानी में होते हैं तो फिर बच्चों की तरह उछलने-कूदने लगते हैं. पानी में इनकी मस्ती देखने लायक होती है, इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो हाथियों को पानी में जमकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. ये हाथी अपने सूंड से पानी उछालते हैं और पानी में चिल्लाते हुए इस लम्हे का लुत्फ उठाने की कोशिश करते हैं. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को थाईलैंड के सेव एलिफेंड फाउंडेशन की फाउंडर लेक चैलेर्ट @ek_chailert ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है. इसके साथ ही लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कितनी प्यारी आवाज है, वहीं दूसरे ने लिखा है- खुशी है कि वो अपनी असली जिंदगी जी पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: पानी में लेटकर आराम फरमाती दिखी हथिनी, मनमोहक Viral Video को देख आप भी हार जाएंगे अपना दिल
पानी में उछल-कूद कर मस्ती करते दो हाथी
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो हाथी पानी में जमकर मस्ती कर रहे हैं. दोनों खुश होकर ऐसी मनमोहक आवाज निकाल रहे हैं, जिसे सुनकर ऐसा लग रहा है कि कोई मधुर संगीत बज रहा है. दोनों हाथी सूंड से एक-दूसरे पर पानी उछालते हुए अटखेलियां कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- आवाज तेज करें और हाथियों का खुशीभरा गीत सुनें. नदी में हाथियों की मस्ती का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.