Bihar Shocker: सोनम रघुवंशी जैसा एक और मामला, औरंगाबाद में शादी के 45 दिन बाद पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, मामा से करना चाहती थी शादी, गिरफ्तार
(Photo Credits: X/@priyarajputlive)

 Bihar Shocker:  बिहार के औरंगाबाद जिले में एक सोनम रघुवंशी हनीमून मर्डर केस जैसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 45 दिन बाद एक महिला ने अपने पति की हत्या करवा दी. पुलिस के अनुसार, गुंजा देवी नामक महिला ने अपने सौतेले मामा जीवन सिंह जो उसका प्रेमी भी है. उसके साथ मिलकर पति प्रियांशु (25) की हत्या की साजिश रची और दो सुपारी किलरों को इसके लिए हायर करके हत्या करवा दी.

 25 जून की घटना

यह खौफनाक वारदात 25 जून को हुई, जब प्रियांशु अपनी बहन से मिलकर नबीनगर गांव लौट रहा था.  उसने गुंजा को कॉल कर स्टेशन से पिकअप के लिए किसी को भेजने को कहा. रास्ते में दो शूटरों ने घात लगाकर उसे गोली मार दी. यह भी पढ़े: Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को बिहार के फुलवारी शरीफ थाने ले आई, ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाएंगे- देखें वीडियो

हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

हत्या के बाद जब गुंजा देवी गांव छोड़कर भागने की कोशिश करने लगी, तो प्रियांशु के परिवार को शक हुआ और पुलिस में शिकायत दी. जिसके बाद राज खुलने पर पुलिस ने आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में मामा से प्रेम संबंध का खुलासा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गुंजा देवी और जीवन सिंह के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. वहीं जीवन सिंह की भी सुपारी किलरों से लगातार संपर्क में रहने की पुष्टि हुई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित की है और अब तक गुंजा देवी व दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीवन सिंह फरार है और उसकी तलाश जारी है.

पारिवारिक दबाव में की गई शादी

एसपी अमरीश राहुल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुंजा और जीवन पहले से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन परिवारवालों ने जबरन उनकी शादी अलग-अलग करवा दी. गुंजा की शादी प्रियांशु से जबरदस्ती करवाई गई, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

सोनम रघुवंशी ने कुछ इसी तरह से उठाया कदम

बताना चाहेंगे कि कुछ इसी तरफ से  सोनम रघुवंशी ने शादी के महज कुछ दिन बाद ही अपने पति राजा  रघुवंशी को मेघालय को हनीमून के लिए लेकर और अपने उसके कंपनी में काम करने वाले लड़केराज कुशवाह   से  प्रेम प्रसंग होने के चलते किराए के शूटर की मदद से  सोनम रघुवंशी ने अपने पारी की हत्या कर दी