
Indian Grocery Store Owner and Son Arrested: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ग्रोसरी स्टोर के मालिक के मालिक और बेटे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. 'कामिनी' अफीम बेचने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया हैं. यह कार्रवाई ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स (ABF) की एक गहन जांच के बाद की गई, जिसमें पाया गया कि यह जोड़ी एक संगठित तरीके से अफीम और तंबाकू की तस्करी और बिक्री कर रही थी.
भारतीय ग्रोसरी स्टोर के मालिक का बेटा गिरफ्तार
भारतीय ग्रोसरी स्टोर के मालिक के बेटे को गिरफ्जूतार करने के बाद न 26, 2025 को कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान बताया गया कि Plympton इलाके में स्थित उनके भारतीय ग्रोसरी और टेकअवे स्टोर से 2.2 किलोग्राम अफीम और 29 किलोग्राम अवैध तंबाकू बरामद हुआ. इनके ट्रॉट पार्क स्थित घर से 432 ग्राम और Reynella के स्टोरेज लॉकर से 3.5 किलोग्राम अफीम मिली, जिससे कुल अफीम की मात्रा 6.132 किलोग्राम हो गई। अवैध तंबाकू की कुल बरामद मात्रा 49 किलोग्राम रही. यह भी पढ़े: Bihar: बिहार में शराबबंदी के बाद बढ़ी अन्य नशीले पदार्थों की खपत, गांव तक पहुंच रही ‘नशे की पुड़िया’
बेटे को 6 महीने की सजा
मामले में कोर्ट में पेश किए जाने के बाद भारतीय ग्रोसरी स्टोर के मालिक के बेटे के को छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन उसे तुरंत एक Commonwealth Recognisance Release Order (RRO) के तहत रिहा कर दिया गया. उनके बेटे पर $6,000 का जुर्माना और अपराध से प्राप्त $23,450 जब्त करने का आदेश भी दिया गया.
पिता को 3 महीने की सजा
वहीं कोर्ट ने भारतीय ग्रोसरी स्टोर के मालिक के खिलाफ तीन महीने की सजा सुनाई. जिसे RRO के तहत रिहा कर दिया गया, और $3,000 का जुर्माना भी लगाया गया.
दोनों पर ‘Criminal Code (Cth)’ के तहत गैरकानूनी रूप से आयातित बॉर्डर-कंट्रोल्ड ड्रग्स रखने और ‘Taxation Administration Act 1953 (Cth)’ के अंतर्गत बिना शुल्क चुकाए तंबाकू रखने के आरोप लगे.
क्या है कामिनी अफीम?
‘कामिनी विद्रावण रस’ एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसमें अफीम के साथ-साथ शुद्ध मरक, गंधक और अन्य जड़ी-बूटियाँ होती हैं. इसे पुरुषों की यौन समस्याओं जैसे शीघ्रपतन और नपुंसकता के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है.