
महाराष्ट्र के ठाणे के भायंदर क्षेत्र में मंगलवार को राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के स्कार्फ पहने कुछ लोगों ने एक दुकान मालिक पर मराठी में बात करने से इनकार करने पर कथित तौर पर मारपीट की थी. यह घटना महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में त्रिभाषा नीति के कार्यान्वयन संबंधी अपने आदेश वापस लेने के कुछ ही समय बाद हुई, जिसके बाद विपक्ष ने इसे ‘हिंदी थोपना’ करार दिया. मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग दुकान पर खाना खरीदने आए थे. जब वे दुकान पर थे, तो उनमें से एक ने मालिक से पूछा, "राज्य में कौन सी भाषा बोली जाती है," तब मालिक ने उनसे हिंदी में बात की. मालिक ने जवाब में कहा, "सभी भाषाएं." इससे वह व्यक्ति नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चिल्लाने लगा तथा उसे कई बार थप्पड़ मारे. यह भी पढ़ें: Mumbai: मराठी न बोलने पर व्यापारी को पीटा, भाजपा ने कार्रवाई की मांग उठाई
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, व्यपारी लोग मनसे की इस गुंडागर्दी से भड़के हुए हैं और ठाणे, मीरा- भायंदर में बंद मोर्चा निकाला है. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी मराठी बोलने को लेकर कई बार मनसे कार्यकर्ताओं की आम नागरिक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है.
मनसे कार्यकर्ताओं ने दुकानदार के साथ की मारपीट
मुंबई में एक व्यक्ति पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह मराठी नहीं जानता था।
ये भाषा के योद्धाओं की हिम्मत नहीं किसी MU-स्लिम के सामने भाषा पर लड़ कर दिखाए इनकी गेंद सूजा देंगे। pic.twitter.com/lnZV5kAnNx
— Ocean Jain (@ocjain4) July 1, 2025
विरोध में व्यापरियों ने किया बंद
VIDEO | Thane, Maharashtra: Mira Bhayandar traders observe band to protest against MNS workers assaulting a shopkeeper for not speaking Marathi.#MaharashtraNews
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NFd6af3lhs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
पुलिस में मामला दर्ज
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On the traders' protest in Mira-Bhayandar, DCP, Prakash Gaikwad says, "Day before yesterday, a businessman was assaulted. An FIR was lodged in this matter. We have taken action against 7 people...Today, a few people gathered here regarding this… pic.twitter.com/QqymwV8WnI
— ANI (@ANI) July 3, 2025
मालिक ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद काशीमीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
मीरा-भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन पर डीसीपी प्रकाश गायकवाड़ ने कहा, "परसों एक व्यापारी पर हमला हुआ था. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. हमने 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. आज इस मामले को लेकर कुछ लोग यहां एकत्र हुए थे. हमने उन्हें की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया है. सभी लोग शांतिपूर्वक समन्वय कर रहे हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि कोई अफवाह न फैलाएं."