Iqra Hasan Deepfake Video Row: नूंह के युवाओं ने सपा सांसद इकरा हसन का AI-जनरेटेड अश्लील वीडियो किया फेसबुक पर शेयर, पकड़े जाने पर पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी
इकरा हसन डीपफेक स्कैंडल (Photo Credits: X/@imrannadvi705 and Facebook/@iqrahasanMP)

Iqra Hasan Deepfake Video Row: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद इकरा हसन चौधरी (Iqra Hasan Chaudhary) से जुड़े सोशल मीडिया (Social Media) पर डीपफेक दुरुपयोग का एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. सांसद का एक AI-जनरेटेड अश्लील वीडियो सोमवार देर रात वायरल हो गया. यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले (Nuh District) के फिरोजपुर झिरका ब्लॉक (Ferozepur Jhirka Block) के आमका गांव (Amka village) के दो अनपढ़ युवकों द्वारा कथित तौर पर ‘इकरा हसन चौधरी एमपी’ नाम के एक फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करके अपलोड किया गया था. यह भी पढ़ें: VIDEO: ऑफिस में चड्डी में घूमते हैं कर्मचारी, लैपटॉप पर देखते हैं पोर्न, महिला काउंसलर का आरोप, जमुई चाइल्ड हेल्पलाइन बना अश्लीलता का अड्डा!

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के उद्देश्य से वायरल हुए इस वीडियो ने इकरा हसन के समर्थकों में आक्रोश पैदा कर दिया. वीडियो का पता चलने पर हसन ने कांग्रेस नेता रजिया बानो (Razia Bano) से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि यह वीडियो नूंह (Nuh) का है. गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों युवकों और उनके माता-पिता को बुलाया गया. युवकों ने अपना अपराध कबूल कर लिया, कान पकड़कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और पूरे गांव के पश्चाताप के बाद सांसद ने उन्हें माफ कर दिया.

रजिया बानो ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगते हुए और हसन के साथ अपनी बातचीत दिखाते हुए एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें समुदाय की ओर से नरमी बरतने की अपील की गई. हसन ने शुरू में आरोप लगाने का इरादा किया था, लेकिन सार्वजनिक अपील के बाद उसने अपना इरादा वापस ले लिया.

इस समाधान के बावजूद, चिंता बनी हुई है क्योंकि हसन के नाम से कई फर्जी अकाउंट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संपादित सामग्री प्रसारित करना जारी रखते हैं. हाल ही में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे अकाउंट की एक सूची सौंपी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.