कोलकाता के चर्चित गैंगरेप केस में नया मोड़ आया है. 24 वर्षीय पहली वर्ष की लॉ छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा पर अब एक और छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार यह शिकायत कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा ने की है, जिसने बताया कि अक्टूबर 2023 में एक छात्र सभा के दौरान मिश्रा ने उसका यौन शोषण किया था. पीड़िता ने India Today को दिए बयान में कहा कि वह एक खाली कमरे में फोन पर बात करने गई थी, तभी मिश्रा जबरन कमरे में घुस आया, दरवाजा बंद किया और उसे शराब और नशे की हालत में छेड़ने लगा.
“वह मेरे बाल पकड़कर घसीटते हुए मुझे बालकनी तक ले गया और मेरे कपड़े उतारने लगा. मैंने चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन उसने चुनौती दी कि और तेज चिल्ला कर दिखाओ.” किस्मत से, एक सीनियर छात्रा ने दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद मिश्रा वहां से भाग गया.
डर के कारण चुप थी छात्रा, अब जुटाई हिम्मत
छात्रा ने बताया कि उस समय डर और धमकी के कारण वह चुप रही, लेकिन हाल में हुए गैंगरेप कांड के बाद उसने हिम्मत जुटाई और अब आवाज़ उठाई है. यह मनोजित मिश्रा पर दर्ज दूसरी यौन हिंसा की आधिकारिक शिकायत बन गई है.
मनोजित मिश्रा का विवादित इतिहास
2013 में मनोजित मिश्रा को आपराधिक गतिविधियों के कारण निष्कासित किया गया था. 2017 में दोबारा दाखिला लिया, लेकिन फिर कॉलेज में तोड़फोड़ करने पर कार्रवाई हुई. 2022 में ग्रेजुएशन के बाद भी कॉलेज कैंपस में उसका दबदबा बना रहा. छात्र-छात्राओं ने धमकी, उत्पीड़न और पैसे वसूलने जैसे आरोप लगाए. 2023 में एक छात्र की हत्या की कोशिश और अप्रैल 2025 में एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में भी गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस जांच जारी, 8 जुलाई तक हिरासत
मनोजित मिश्रा को तीन अन्य आरोपियों के साथ पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और वह 8 जुलाई 2025 तक पुलिस हिरासत में है. पुलिस अब नए आरोपों की भी जांच कर रही है.













QuickLY