Maalik Trailer Out: राजकुमार राव स्टारर 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म (Watch Video)
Tips Films (Photo Credits: Youtube)

Maalik Trailer Out: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर अब ऑफिशियली रिलीज हो चुका है. इस पावरफुल ड्रामा में इमोशन, सस्पेंस और ट्विस्ट्स की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे कुमार तौरानी और जय शेवाकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर में राजकुमार राव काफी इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं. गनफायर और दमदार डायलॉग्स के साथ ट्रेलर में कहानी को एक गंभीर और सस्पेंसफुल टोन दी गई है.

हालांकि, इस तरह की फिल्मों की झलक हम पहले भी कई बार देख चुके हैं, इसलिए ट्रेलर से कुछ खास नया महसूस नहीं हुआ. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कहानी कुछ ऐसा दिखाए जो दिल को छू सके.

देखें 'मालिक' का ट्रेलर:

फिल्म में राजकुमार राव के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर हलचल तो बढ़ा दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'मालिक' सिनेमाघरों में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं. फिलहाल, ट्रेलर इमोशन और पावरफुल परफॉर्मेंस का वादा जरूर करता है.