Bank Holidays in September 2021: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर अभी कर लें प्लानिंग
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, देश भर के बैंक प्रत्येक महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग दिन पर छुट्टियां होती हैं. सितंबर महीने में आपके राज्य में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे यह जानने के लिए यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों को मिलाकर सितंबर महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. Bank Holidays: 19 से 23 अगस्त लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, अलग शहरों में अलग दिन है छुट्टी, यहां देखें पूरी हॉलिडे लिस्ट.

बता दें इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं. बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. यहां बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

  1. 5 सितंबर: रविवार
  2. 8 सितंबर: प्रकाश उत्सव श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी- पंजाब में बैंक बंद
  3. 10 सितंबर : गणेश चतुर्थी (भारत के कई राज्यों में)
  4. 11 सितंबर: दूसरा शनिवार, नुआखाई, (ओडिशा)
  5. 12 सितंबर: रविवार
  6. 16 सितंबर: रामदेव जयंती, तेजा दशमी- राजस्थान में बैंक बंद
  7. 17 सितंबर: विश्वकर्मा पूजा- राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद
  8. 19 सितंबर: रविवार
  9. 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु जयंती, श्री नारायण गुरु समाधि- केरल में बैंक बंद
  10. 13 सितंबर: हरियाणा वीर शहीद दिवस- हरियाणा में बैंक बंद
  11. 25 सितंबर: चौथा शनिवार
  12. 26 सितंबर: रविवार
  13. 28 सितंबर: शहीद भगत सिंह जयंती- पंजाब में बैंक बंद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) बैंकों में अवकाश की जानकारी अपनी वेबसाइट पर शेयर करता है ताकि किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े. आप यह बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर अभी से अपने बैंक के काम को शेड्यूल कर सकते हैं. इससे आपको आखिरी वक्त पर परेशान नहीं होना पड़ेगा.