MLC 2025: बारिश के चलते ओवरों में कटौती, टेक्सास सुपर किंग्स ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया
Photo Credits: @Fanport.in-X (formerly Twitter)

नई दिल्ली, 3 जुलाई : टेक्सास सुपर किंग्स ने बारिश से प्रभावित मेजर लीग क्रिकेटर-2025 (एमएलसी) के 23वें मैच को अपने नाम किया. बारिश के चलते यह मुकाबला पांच-पांच ओवरों का कर दिया गया था, जिसमें इस टीम ने वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से शिकस्त दी. दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में यह मुकाबला प्लेऑफ की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा था. टेक्सास सुपर किंग्स इस सीजन आठ में से छह मुकाबले जीतकर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, वहीं वाशिंगटन फ्रीडम ने भी आठ में से छह ही मैच जीते हैं, लेकिन नेट रनरेट में कमी के चलते यह टीम तीसरे स्थान पर है.

फ्लोरिडा में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टेक्सास सुपर किंग्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम ने दूसरी गेंद पर ही कप्तान मार्कस स्टोइनिस का विकेट गंवा दिया. उस समय तक टीम महज दो ही रन बना सकी थी, जो मार्कस स्टोइनिस ने ही जुटाए थे. कुछ देर बाद डेरिल मिचेल (6) रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए. शुभम रांजणे ने डोनोवन फेरीरा के साथ तीसरे विकेट के लिए अटूट 53 रन की साझेदारी करते हुए टीम को निर्धारित पांच ओवरों में 87/2 के स्कोर तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें : England vs India, 2nd Test Day 2 Live Streaming In India: बर्मिंघम टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे वापसी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

शुभम ने 14 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि फेरीरा ने महज नौ गेंदों में नाबाद 37 रन जड़े. इस दौरान उनके बल्ले से पांच छक्के देखने को मिले. विपक्षी टीम की ओर से एकमात्र विकेट सौरभ नेत्रावलकर को मिला, जिन्होंने दो ओवरों में 30 रन दिए. इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर महज 44 रन ही बना सकी. इस टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 11 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए, जबकि रचिन रविंद्र ने चार गेंदों में 10 रन की पारी खेली. शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विपक्षी टीम की ओर से नांद्रे बर्गर ने दो, जबकि अकील हुसैन और नूर अहमद ने एक-एक शिकार किया.